khabaruttrakhand
अल्मोड़ाउत्तराखंडस्वास्थ्य

ब्रेकिंगः-मदर डे के अवसर पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

मदर डे अवसर पर मे निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन

रामनगर के प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुरी में प्रातः 10 से दोपहर 1 बजे तक मदर डे मौके पर निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर एवं बच्चों हेतु कला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मदर डे का केक काटकर किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में स्वामी परमानंद पायनियर्स धर्मार्थ होम्योपैथिक औषधालय, रामनगर की अनुभवी चिकित्सक डॉक्टर सपना रावत द्वारा विभिन्न बीमारियों जैसे स्त्री रोग, स्तन की गाँठ, मिनीपोज, अनियमित महावारी, ल्यूकोरिया, ओवरी सिस्ट, चर्म व त्वचा, मस्से व गोखरू, माइग्रेन, प्रोस्टेट, कोलेस्ट्राल का बढ़ना,अर्थराइटिस, सर्वाइकल, कमर व जोड़ों का दर्द, नाक की हड्डी का बढ़ना, एलर्जी, ब्रोंकाइटिस, लीवर रोग, खट्टी डकारें, गैस व कब्ज, बवासीर, भूख ना लगना और भोजन का ना पचना आदि का निःशुल्क ईलाज किया गया और मुफ्त दवाईयाँ भी वितरित की ।
लोगों ने कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए लगभग 89 लोगो ने शिविर का लाभ लिया।
इस मौके पर सभासद भुवन डंगवाल , कमला ढोंडियाल व सभासद विमला आर्या के सहयोग से लगवाया गया।

डॉः सपना रावत और सहायिका राधा अग्रवाल द्वारा सेवायें दी गयी। शिविर में रामनगर पायनियर अध्यक्ष कमलेश्वर जोशी, सचिव अमित मोहन अग्रवाल, महिला पायनियर अध्यक्षा पुष्पा डंगवाल, पायनियर महासचिव नवीन तिवारी, वरिष्ठ पायनियर बी.एस. डंगवाल, प्रकाश डंगवाल, हीरा डंगवाल, दीवान सिंह नयाल, पूर्व अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत, दीपांशु अग्रवाल, रूचिका अग्रवाल, अशोक माहेश्वरी, प्रीति माहेश्वरी, सुधा मेहरोत्रा, स्मृति मेहरोत्रा और प्रेरणा जोशी द्वारा सहयोग किया गया।

सांथ ही विद्यालय मे सभासद भुवन सिंह डंगवाल द्वारा बच्चो हेतु कला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमे लगभग 112 बच्चों ने प्रतियोगिता मे भाग लिया‌ । प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर दो भागो मे हुई ।

प्रतियोगी बच्चो को कार्यक्रम मे पुरुस्कृत भी किया गया।

जिसमे कला जूनियर वर्ग मे प्रथम मृदल रजवाल,सीनियर मे मानसी पपने,वही निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग मे हर्षित मेहरा व सीनियर वर्ग मे अनुष्का शैली ने अपनी जगह बनाई।

निर्णायक की भूमिका मे तारा घिल्डियाल जिला अध्यक्ष पटवारी संघ, रूचि टर्रे फेब्रिकल सर्टिफाइड प्रॉफिसनल, नीमा मठपाल अध्यक्ष महिला मोर्चा बीजेपी द्वारा दिया गया‌।

विजेता प्रथम द्वितीय व तृतीय बच्चो को ट्रॉफी,सर्टिफिकेट व सभी बच्चो को परितोष व सर्टिफिकेट देकर पुरुस्कृत किया गया।

कार्यक्रम मे विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनाक्षी पाण्डे , सहायक अध्यापिका इंदु दीपक ,ग्रेट मिशन स्कूल प्रबंधक प्रणय श्रीवास्तव, पुष्पक बाल विद्या निकेतन की प्रधानाचार्य तारा सती,कल्पतरू अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा, सहायिका, सभासद सुचि बंसल,ममता गोपाल,सुशीला कंडारी, नगर अध्यक्ष बीजेपी भावना भट्ट , आशा बिष्ट,सतेश्वरी रावत,मनीष आर्य व बच्चो के माता पिता द्वारा कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

Related posts

ब्रेकिंगः-मूसलाधार बारिश के चलते एक राज्य मार्ग व दो ग्रामीण मार्ग बंद हो गये।

khabaruttrakhand

Lok Sabha Election 2024: गढ़वाल और टिहरी में Congress ने नए चेहरों पर लगाया दांव, अल्मोड़ा में पुराने पर भरोसा

cradmin

जनपद के समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यालयों/पीएसयू में मतदाता जागरूकता मंत्रो (वीएएफ) की बैठक ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights