khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिविशेष कवर

महादेव क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट में डीएम टिहरी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह।

‘‘महादेव क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट में डीएम टिहरी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह।‘‘

‘‘डीएम ने युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए खेल प्रतियोगिताआंे में प्रतिभाग करने तथा नशे से दूर रहने का दिया संदेश।‘‘

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने आज मंगलवार को बौराड़ी स्टेडियम नई टिहरी में आयोजित महादेव क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची जिलाधिकारी ने खिलाड़ियों का परिचय लेते हुए फाइनल मैच के पहले ऑवर की पहली बॉल फंेकते हुए मैच का शुभारंभ किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने आयोजन समिति एवं खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों के युवा खिलाड़ियों को एक मंच देने के लिए यह एक अच्छा प्लेटफार्म है।

उन्होंने सभी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस तरह के आयोजन को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। जिलाधिकारी ने युवाओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने तथा नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बौराड़ी स्टेडियम का सुधारीकरण जल्द करवाया जायेगा। इसी प्रकार जनपद के अन्य क्षेत्रों के खेल मैदान जो विकसित नही हो पाये हैं, उन्हें भी शुरू किया जायेगा।

‘नशामुक्ति भारत अभियान‘ के अन्तर्गत जनपद मुख्यालय नई टिहरी स्थित बौराड़ी स्टेडियम में जिला समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में 14 सितम्बर, 2025 से 17 दिवसीय महादेव क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।

टूर्नामेंट में जनपद के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों की 21 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसका फाइनल मैच आज बजरंग-11 एवं देवलसारी जाखणीधार की टीम के बीच खेला जा रहा है।

टूर्नामेंट मंे प्रथम पुरस्कार के रूप में 51 हजार प्लस ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार 21 हजार प्लस ट्राफी, मैन ऑफ द सीरीज 21 सौ प्लस ट्राफी रखी गई है। इसके साथ ही बेस्ट बैट्समैन, बोलर एवं फील्डर को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया जायेगा।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष नई टिहरी मोहन सिंह रावत, अपर जिला समाज कल्याण अधिकारी किशन सिंह चौहान, आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश सहित समिति के सदस्य मानेन्द्र, अजीम, मोहित मेहरा, रोहित मेहरा, रवि कुमार आदि अन्य मौजूद रहे।

 

Related posts

राज्य विश्वविद्यालय विधेयक को Raj Bhavan में मंजूरी नहीं मिली, जिसे September में पारित किया गया था; इसे जांच के लिए कानून विभाग में भेजा

khabaruttrakhand

फड़ व्यसायियो ने किया प्रशासन का विरोध। पुलिस व कारोबारियों में हुई जमकर नोकझोंक।

khabaruttrakhand

यहाँ ब्लाक सभागार में आयोजित बैठक मे सीडीओ ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा सदन मे उठाई गई समस्याओं का नियत समय पर निस्तारण करने के दिए निर्देश।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights