khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीस्टोरी

खेल दिवस पर जनपदभर में खेल प्रतियोगिताओं की धूम” “राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा।

खेल दिवस पर जनपदभर में खेल प्रतियोगिताओं की धूम”

“राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा”

“खेल दिवस पर जनपद में उत्साहपूर्वक आयोजित हुई प्रतियोगिताएं”

“खेल दिवस पर बच्चों व युवाओं ने खेलों में दिखाया उत्साह”

राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त, 2025 पर जनपद टिहरी गढ़वाल में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल के निर्देशन में खेल विभाग द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजित किया गया। जिला खेल अधिकारी दीपक रावत द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी से अवगत कराया गया।

1- बास्केटबॉल

आयोजन स्थल- ओम्कारानन्द स्कूल, मुनि की रेती, टि०ग०।

अण्डर-14 बालिका वर्ग में 04 टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

फाइनल मैच ओम्कारानन्द स्कूल एवं पूर्णानन्द स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमें ओम्कारानन्द 23-11 से विजयी हुआ। अण्डर 19 बालिका वर्ग में भी ओम्कारानन्द ने होराजन हाऊस क्लब को 21-13 से हराया। विजेता एवं उप विजेता टीमों को पुरस्कार राजीव रौतेला, प्रधानाचार्य एवं डी०पी० रतूड़ी के द्वारा दिये गये।

2- सॉफ्टबाल

आयोजन स्थलः- बौराडी स्टेडियम, नई टिहरी।

अण्डर-19 बालक वर्ग में 06 टीमों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

टीमों का नामः- एन०टी०आई०एस०, डी०के०जी०, नई टिहरी, बी०पुरम, लायन क्लब, सुपर किंग।

फाइनल मैच में एन०टी०आई०एस० विजेता ने बी०पुरम उप विजेता को 03-01 से हराया।

3- वालीबॉल

आयोजन स्थलः ओम्कारानन्द स्कूल, मुनि की रेती, टि०ग०।

ओपन पुरूष वर्ग में 08 टीमों ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम और फ्रेंड्स क्लब के बीच खेला गया जिसमें फ्रेंडस क्लब ने 03-00 से पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम को हराया।

4- हॉकी

आयोजन स्थलः खेल मैदान, जिला खेल कार्यालय, नरेन्द्र नगर।
अण्डर-18 बालक वर्ग में 06 टीमों ने प्रतिभाग किया।

फाइनल मैच में जी०आई०सी० नरेन्द्र नगर ने पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम को 03-02 से हराया। सम्पन्न समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि सुरेश तोपवाल के द्वारा विजेता / उप विजेता खिलाडियों को पुरस्कार प्रदान किये गये।

 

Related posts

आवासीय भवन में लगी आग पर देर रात्रि को फायर व पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के सहयोग से पाया काबू।

khabaruttrakhand

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित द्वारा शुक्रवार को जनपद के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ की गई बैठक आयोजित।

khabaruttrakhand

Lok Sabha Election 2024: गढ़वाल और टिहरी में Congress ने नए चेहरों पर लगाया दांव, अल्मोड़ा में पुराने पर भरोसा

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights