khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिमनी (money)राष्ट्रीयविशेष कवर

लाखों की ठगी करने वाला नाइजीरियन जालसाज दिल्ली से गिरफ्तार।

लाखों की ठगी करने वाला नाइजीरियन जालसाज दिल्ली से गिरफ्तार।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी

पुरोला पुलिस व एसओजी को मिली सफलता अभियुक्त के खिलाफ थाना पुरोला में 7 लाख 45 हजार 4 सौ रु0 की धोखाधड़ी का मामला है पंजीकृत*

माह नवम्बर 2023 को थाना पुरोला पर एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई कि मो0 नं०- 8794123680, 8130928058 (नाम पता अज्ञात) द्वारा *वादी को झांसे में लेकर विदेशी करेन्सी का लालच देकर रु0 7,45,400/- की धोखाधड़ी की गयी।

वादी की तहरीर के आधार पर थाना पुरोला पर धारा-420 भादवि में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया।

 

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी* द्वारा उक्त मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं धनराशि बरामदगी के सम्बन्ध में सी0ओ0 बडकोट एवं थानाध्यक्ष पुरोला को जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये।

विवेचना के दौरान उक्त मामले में छत्रपुर मेहरौली नई दिल्ली निवासी अमेची नामक व्यक्ति का संलिप्त होना प्रकाश में आया, *पुलिस उपाधीक्षक बडकोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष पुरोला अशोक कुमार* के नेतृत्व में गठित *एसओजी एवं थाना पुरोला पुलिस टीम* द्वारा सुरागरसी-पतारसी व तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुये अभियुक्त अमेची की जानकारी व लोकेशन खंगालकर अभियुक्त को *राम कॉलोनी छतरपुर मेहरौली नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से धोखाधडी मे प्रयुक्त किये जा रहे लैपटॉप, मोबाइल फोन आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री बरामद की गयी है, अभियुक्त को कल मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

*जालसाज अमेची द्वारा पूछताछ में बताया गया कि* वह विभिन्न फोनों को wi-fi व ब्राडबैण्ड से कनेक्ट कर फेसबुक, व्हाटस्एप्प के माध्यम से लोगों को कॉल अथवा मैसेज के जरिए झांसे में लेकर ठगी करता है।

अगस्त 2021 में वह बिजनेस वीजा पर नाईजिरिया से नई दिल्ली आया व छतरपुर में किराये के फ्लैट में रह रहा था। उसके द्वारा फेसबुक पर एक विदेशी महिला की फोटो लगाकर फेक फेसबुक प्रोफाइल बनायी गयी थी जिससे वह कई लोगों से चैटिंग अथवा फोन नम्बर लेकर बात कर झांसे मे फंसाकर एम्बैसी में जॉब दिलाने के नाम पर ठगी करता था।

*गिरफ्तार अभियुक्त-* AMECHI S/O CHIBUKO R/O AGUBU UMUMBA (NIGERIA) हॉल पता- फर्स्ट फ्लोर F-152 राम कॉलोनी (नियर कुन्दन पब्लिक स्कूल) छतरपुर मेहरौली नई दिल्ली उम्र- 36 वर्ष

*पुलिस टीम-*

1- अशोक कुमार- थानाध्यक्ष पुरोला
2- हे0कानि0 श्री अब्बल सिंह
3- हे0कानि0 श्री ओसाफ खान- एसओजी
4- हे0कानि0 श्री बबलू खान- एसओजी
5- म0कानि0 श्रीमती वन्दना

Related posts

ब्रेकिंग:-बारिश का कहर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा भारी, उफनते नाले को कैसे करे पार।

khabaruttrakhand

उत्तराखंड में पांच जिलाधिकारियों के हुए तबादले, जानें कौन होगा नया डीएम 

cradmin

Breaking:-यमुनोत्री हाइवे पर सिलक्यारा के पास टीजीएमओ की बस व BRO की गाड़ी में हुई जबरदस्त भिड़ंत।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights