khabaruttrakhand
Delhi NCRआकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

एक्रो वर्ल्ड कप एवं एसआईवी पैराग्लाईडिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ; विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन।

’एक्रो वर्ल्ड कप एवं एसआईवी पैराग्लाईडिंग प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ।’’

’’विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन।’’

’’प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों के 75 प्रतिभागी तथा विभिन्न देशों के 25 पायलेट करेंगे प्रतिभाग।’’

कोटी कॉलोनी टिहरी गढ़वाल में गुरुवार को एक्रो वर्ल्ड कप एवं एसआईवी पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा किया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधाायक किशोर उपाध्याय ने टेक ऑफ प्वांइट कुठ्ठा से हिमांचल के पैराग्लाइडर पवन के साथ पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठाया।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद देहरादून एवं जिला प्रशासन टिहरी के संयुक्त तत्वाधान में तथा पैराग्लाईडिंग मंत्रा के तकनीकी सहयोग से चार दिवसीय प्रतियोगिता 22 दिसम्बर 2024 तक आयोजित की जाएगी। चार दिवसीय पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का टेक ऑफ प्वांइट प्रतापनगर एवं कुठ्ठा तथा लेंडिंग प्वांइट कोटी कॉलोनी है।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक ने केन्द्र/राज्य सरकार एवं आयोजकों को बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के लिए नये-नये अवसर सृजित कर रही है।

उन्होंने कहा कि कोटी कॉलोनी में टिहरी बांध में जल क्रीड़ाओं के साथ ही हवाई साहसिक खेलों के लिए वर्ल्ड क्लास डेस्टिनेशन के रूप में प्रसिद्ध होगा।

इस तरह के आयोजनों से क्षेत्र में रोजगार एवं पर्यटन की सम्भावनाएं बढ़ेगी।

जिला पर्यटन विकास अधिकारी एस.एस. राणा ने बताया कि एक्रो वर्ल्ड कप एवं एसआईवी पैराग्लाईडिंग प्रतियोगिता में देश भर के विभिन्न राज्यों यथा हिमाचल प्रदेश, नॉर्थ इस्ट, महाराष्ट्र एवं उत्तराखण्ड के 75 प्रतिभागी तथा विभिन्न देशों यथा टर्की, फांस, ईरान, रसिया, स्पेन, स्वीटजरलैंड आदि देशों के 25 पायलेट प्रतिभागिता कर रहें हैं।

वहीं उन्होंने बताया कि टिहरी को एरो स्पोटर्स का हब बनाने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा उत्तराखण्ड के युवाओं को विगत वर्ष से निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

वर्तमान तक 210 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है।

स्थानीय युवाओं द्वारा भी इसमें बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया जा रहा है।

प्रशिक्षण प्राप्त सफल प्रशिक्षणार्थी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहें हैं।

प्रतियोगिता के दौरान 25 अनुभवी टैण्डम पायलटों द्वारा पर्यटकों को कुट्ठा से कोटी तक निःशुल्क टैण्डम राईड का रोमांच भी दिया जायेगा। यह आयोजन टिहरी के प्रचार-प्रसार हेतु मील का पत्थर साबित होगा।

इस मौके पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अधिशासी निदेशक टीएचडीसी एल.पी. जोशी, अपर मुख्य कार्याधिकारी (साहसिक विंग) पर्यटन अश्विनी पुण्डीर, साहसिक खेल अधिकारी के.एस.नेगी सहित अन्य संबंधित अधिकारी, खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:- एम्स ऋषिकेश में आयोजित नेत्रदान पखवाड़े के तहत नुक्कड़ नाटक का किया आयोजन।

khabaruttrakhand

जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को तहसील धनोल्टी का किया गया निरीक्षण ,जारी किए आवश्यक निर्देश।

khabaruttrakhand

AadhaarBreaking:- आधार से जुड़ी बड़ी खबर ,अगर आपने भी नही किया है ये काम तो अभी कर ले, नही तो पछताना पड़ेगा।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights