khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरीस्वास्थ्य

पंचायती चुनाव की मतगणना को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं.) टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत मतगणना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की आहूत।

पंचायती चुनाव की मतगणना को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक।‘‘

आज बुधवार को जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी(पं.) टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन के तहत मतगणना को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई।

जिला निर्वाचन अधिकारी(पं.) ने कहा कि 31 जुलाई, 2025 को प्रातः 8.00 बजे से मतगणना शुरू होगी तथा कार्य समाप्ति तक चलती रहेगी। उन्होंने सभी मतगणना अधिकारी/कर्मचारियों को निर्देश दिये कि समय से मतगणना आरम्भ की जाए तथा मतगणना से पूर्व सभी को लाउडस्पीकर के माध्यम से समस्त नियम, कानून व्यवस्था के संबंध में अवगत करा दिया जाय।
इसके साथ ही मतगणना प्रक्रिया के दौरान कोई भी व्यक्ति ज्यादा अंदर बाहर न करंे, फोन सभी बाहर रखंे, सभी नियमों का पालन कड़ाई से हो, लंबी अवधि तक बैठने के कारण सभी आरओ कार्मिकों को प्रोत्साहित करते रहें तथा सभी आरओ पुलिस के साथ समन्वय बनाकर रखें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि गणना मेज पर जिन मतदान स्थलो की गणना की जा रही है उस क्षेत्र से सम्बन्धित उम्मीदवार, निर्वाचन अभिकर्ता या गणना अभिकर्ताओ में से एक समय में केवल एक ही व्यक्ति उपस्थित रहे। सम्बन्धित उम्मीदवार या उसके गणना अभिकर्ता को मतपेटिकाओं के सीलों को निरीक्षण करने का अवसर दे।
एक मतदान स्थल पर प्रयुक्त सभी मतपेटियां एक साथ निकाली जायेगी, किन्तु गणना मेज पर एक साथ नही खोली जायेगी तथा क्रमवार पृथक-पृथक खोलकर गणना की जायेगी। निर्वाचन परिणामों की घोषणा के पश्चात उम्मीदवारों के समर्थन में निकाले जाने वाले जलूसों पर पूर्णतः रोक लगाई गई है।

बैठक में एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि मनोज बिष्ट, डीपीआरओ एम.एम. खान, एसडीएम संदीप कुमार, नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम बृजेश गुप्ता सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

एम्स,ऋषिकेश की ओर से संचालित आपातकालीन हेली एंबुलेंस सेवा पहाड़ों के लिए हो रही वरदान साबित।,

khabaruttrakhand

वरिष्ठ पत्रकार स्व प्रशांत दीक्षित की पुण्य तिथि पर पत्रकारों ने दी सच्ची श्रद्धांजलि।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-करंट फैलने से चमोली में हुई दर्दनाक घटना के 6 घायलों का इलाज एम्स में, घायलों को अगले 12 घन्टे तक वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम की निगरानी में रखा जाएगा।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights