khabaruttrakhand
Crime storyआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

स्नान घाटों पर चोरी करने वाले उ0प्र0 गौंडा के अंतर्राजीय गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

स्नान घाटों पर चोरी करने वाले उ0प्र0 गौंडा के अंतर्राजीय गिरोह को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सुभाष बडोनी। उत्तरकाशी।
उत्तरकाशी। 1 लाख से अधिक की नकदी बरामद एसपी उत्तरकाशी द्वारा पुलिस टीम को दिया गया 5 हजार का पुरस्कार उत्तरकाशी पुलिस द्वारा गंगोत्री धाम पर चोरी करने वाले गौंडा उत्तर-प्रदेश के एक गिरोह को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 01 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गयी है।

कल 4 मई 2025 को खरगोन मध्यप्रदेश के एक श्रद्धालु वासुदेव द्वारा थाना हर्षिल पर एक तहरीर दी गयी, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि वह अपने परिजनों के साथ चारधाम यात्रा पर आए हैं, *गंगोत्री धाम पर स्नान के दौरान उनकी पैंट चोरी हो गयी, जिसमें 1,10,500 रु0 की नकदी, एक मोबाइल फोन, हाथ की घड़ी व दो आधार कार्ड थे* , तहरीर के आधार पर थाना हर्षिल मे अज्ञात के विरुद्ध चोरी की *धारा 303(2) BNS* के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।

चारधाम यात्रा आये श्रद्धालुओं के सामान चोरी होने के मामले की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा चोरी का अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी, थानाध्यक्ष हर्षिल व गंगोत्री की टीम कों आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
*पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी जनक सिंह पंवार* के निकट पर्यवेक्षण एवं *थानाध्यक्ष हर्षिल दीपक रावत* के नेतृत्व में चोरी के खुलासे हेतु थाना हर्षिल व चौकी गंगोत्री की अलग-2 पुलिस टीम गठित की गयी। *पुलिस टीम द्वारा चोरी के उक्त मामले मे गहन पतारसी-सुरागरसी, संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ तथा सीसीटीवी फुटेजों चैक कर उत्तर-प्रदेश गौंडा के 6 उठाई गिरों दिनेश, रविन्द्र, दयाराम, अनिल, श्यामू व आज्ञाराम को गत रात्रि में हर्षिल बैरियर से गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से चोरी की गयी 1 लाख 10 हजार 500 रु0 की धनराशि बरामद हुई।*

पूछताछ के दौरान उक्त अंतर्राजीय गिरोह के सदस्यों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग आपस मे रिश्तेदार हैं, हम लोग चारधाम यात्रा मे आते हैं तथा जिन धामों मे श्रद्धालुओं द्वारा घाटों मे स्नान करने के लिये अपने कपडे उतारकर रखा जाता है, पहले हम श्रद्धालुओ के सामान की रैकी करते हैं फिर हम लोग लुंगी/ चादर फैलाकर उसकी सहायता से श्रद्धालुओं के कपडे, पर्स, बैग आदि की उठाई गिरी / चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं उसके बाद श्रद्धालुओं के कपडे, पर्स से पैसों को निकालकर अपने पास रख लेते हैं, बाकि सामान फेंक देते हैं।
गंगोत्री मे हमने चोरी कर अपना काम कर दिया था, अब हम सभी गाडी बुक करवाकर दूसरी जगह पर चोरी करने के लिये रातों-रात भागने की फिराक मे थे तभी हर्षिल बैरियर पर पुलिस द्वारा हमे पकड लिया गया।
मामले में पुलिस द्वारा टप्पेबाजों के आपराधिक इतिहास को टटोला जा रहा है, अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है, आज अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- दिनेश कुमार पुत्र स्व0 गंगा प्रसाद निवासी ग्राम दलिपपुरु मनकापुर जिला गौंडा उत्तर-प्रदेश, हाल परमट थाना ग्वालटौली कानपुर उम्र- 36 वर्ष।
2- रविन्द्र कुमार पुत्र रामप्रीत निवासी ग्राम कोल्वा थाना मोतीगडी,गौंडा उत्तर-प्रदेश उम्र- 45 वर्ष।
3- दयाराम पुत्र स्व0 बैकाऊ प्रसाद निवासी ग्राम जुडई पूरवा थाना मनकापुर, गौंडा उत्तर-प्रदेश उम्र- 50 वर्ष।
4- अनिल कुमार पुत्र स्व0 रामलखन निवासी बल्लीपुर हटवा थाना मनकापुर,गौंडा उत्तर-प्रदेश उम्र- 35 वर्ष।
5- श्यामू पुत्र प्यारे लाल निवासी बेनीपुर, थाना मनकापुर गौंडा उत्तर-प्रदेश उम्र- 32 वर्ष ।
6- आज्ञाराम पुत्र स्व0 बैकारु प्रसाद निवासी ग्राम जुडईपूरवा थाना मनकापुर, गौंडा उत्तर-प्रदेश उम्र- 52 वर्ष।

*बरामद माल-* 1,10,500 रु0 की नकदी
*पुलिस टीम गंगोत्री*
1- चौकी प्रभारी गंगोत्री श्री प्रमोद उनियाल
2- हे0कानि0 नितिन प्रताप
3- हे0कानि0 विजयपाल
4- कानि0 पंचम राणा
चोरी का खुलासा कर टप्पेबाजों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुये पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000 रु0 का पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।*

Related posts

के डी एम रोड में दीन गाँव के पास एको कार हुई दुर्घटनाग्रस्त चालक सहित तीन लोग थे सवार।

khabaruttrakhand

एक सैनिक का जीवन त्याग और तपस्या का जीवन, कैबिनेट मंत्री ने अमर शहीद प्रदीप रावत की स्मृति में बने शहीद द्वार का भूमि पूजन एवं शिलान्यास के मौके पर कही ये बात।

khabaruttrakhand

कार्यवाही:-विजिलेंस ने आरटीओ कार्यालय के इस अधिकारी को इतने रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights