khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा नई टिहरी में कानूनी सहायता क्लिनिक का उद्घाटन एवं स्थाई लोक अदालत का किया गया लोकार्पण।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी द्वारा नई टिहरी में कानूनी सहायता क्लिनिक का उद्घाटन एवं स्थाई लोक अदालत का किया गया लोकार्पण।

दो दिवसीय जनपद टिहरी भ्रमण कार्यक्रम पर पहुंचे न्यायमूर्ति श्री मनोज कुमार तिवारी, कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल नैनीताल/कार्यपालक अध्यक्ष, उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने सोमवार को जिला कारागार टिहरी गढ़वाल का स्थलीय निरीक्षण कर समस्त व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिये।
तत्पश्चात् कार्यवाही मुख्य न्यायाधीश श्री तिवारी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल द्वारा स्थापति किशोर न्याय बोर्ड/बाल कल्याण समिति कार्यालय में कानूनी सहायता क्लिनिक का उद्घाटन किया गया।
इस दौरान उन्होंने बाल कल्याण समिति द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं संरक्षित बच्चों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इसके साथ ही उनके द्वारा जिला जज कोर्ट के समीप पुनर्वास के भवन में स्थापित किये जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्थाई लोक अदालत का लोकार्पण तथा जिला बार एसोसिएशन टिहरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।

इस दौरान जिला बार एसोसिएशन द्वारा प्रतापनगर में सिविल जज जुनियर डिविजन के कार्यों का संचालन टिहरी प्रदान करने, जिला न्यायालय परिसर मंे चेम्बर का किराया सौ रूपये करने, अधिवक्ता चेम्बर सिक्योरिटी को माफ करने, प्रशासनिक न्यायधीश के स्थान पर गार्जन किये जाने की आदि मांग/सुझाव दिये गये।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जिला बार एसोसिएशन द्वारा दिये गये मांग पत्र/सुझावों पर विचार कर सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए पूरा करने का भरसक प्रयास किया जायेगा।

इस दौरान जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण योगेश कुमार गुप्ता, सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप कुमार मणि, एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सिविल जज(एस.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक राम त्रिपाठी, मंजू तिवारी (पत्नी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश, उत्तराखण्ड), जेलर रामेश्वर राणा अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन संजय घिल्डियाल, एएसपी जे.आर. जोशी, एडीएम के.के. मिश्रा, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी एस.एस. तोमर सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने 25वें राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित “देवभूमि रजत उत्सव कार्यक्रम में किया प्रतिभाग ; मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा जिले में हुई बस दुर्घटना में दिवंगत लोगों को भी श्रद्धांजलि की अर्पित।

khabaruttrakhand

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सभागार नई टिहरी में ‘‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘‘ के सम्बन्ध में बैठक की गई आहूत,जारी किये कई निर्देश।

khabaruttrakhand

विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में एवं आपदा प्रबंधन अधिकारी के कुशल नेतृत्व में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित खोज बचाव कार्यक्रम।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights