khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवर

NDRF की टीम द्वारा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 26.08.2025 को *मार्डन स्कालर एकेडमी चंबा* में कार्यक्रम आयोजित।

*जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल*

NDRF की टीम द्वारा स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 26.08.2025 को *मार्डन स्कालर एकेडमी चंबा* में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 633 छात्र-छात्राओं, अध्यापक-अध्यापिकाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम के शुभारंभ मे स्कूल के डायरेक्टर श्री विजेंद्र सिंह रावत जी ने सभी अधिकारीयों एवं NDRF, SDRF टीम का स्वागत किया गया, NDRF की टीम द्वारा आपदाओं से बचाव के सम्बन्ध में, प्राथमिक उपचार, CPR, स्टेचर के इंप्रोवाईजेशन तरीके, बाड़ रेस्क्यू, फायर रेस्क्यू, खोज एवम बचाव में प्रयोग होने वाले विभिन्न उपकरणों की जानकारी दी गई और कार्यक्रम के दोरान NDRF, SDRF की टीम के द्वारा डैमो एवं अभ्यास कराया गया जिसमे अध्यापक प्रिंसिपल कुलदीप सिंह, श्रीमती प्रियंका PTI, विद्यार्थियों मे से मोनिका, आयशा, शोभित, शानिया, दिव्यांशी, यशस्वी, स्वास्तिका, शिवानी, निहारिका, अंशिका, शृषटी रमोला, हिमानी, अदिति, वंशिका, माही, सुहानी, अंकित, विपुल, रोहित, अनुज, आयस, आदित्य, नमन, ऋषभ, आर्यन, अकुल, आयुश आदि के द्वारा अभ्यास किया गया l

इस अवसर पर
NDRF टीम के अधिकारी श्री अवनीश पुरोहित, डिप्टी कमांडेंट ने, NDRF के गठन एवं कार्य प्रणाली के बारे मे बताते हुए कहा गया कि श्री सुदेश कुमार ड्रॉल कमांडेंट, 15 वी, NDRF के दिशानिर्देश में पूरे उत्तराखंड में इस तरह के प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी के तहत टिहरी जिले में दिनांक 18.08.2025 से 02.09.2025 तक जनपद के लगभग 15 स्थानो में कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं ।

NDRF की टीम के द्वारा दिनांक 25.08.25 से 02.09.25 तक जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड चंबा, थौलधार, प्रतापनगर एवं जाखनीधार में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे l

कार्यक्रम में NDRF इंस्पेक्टर ओम प्रकाश ठाकुर के साथ SDRF टीम एवं जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य प्रशिक्षक अनिल सकलानी द्वारा आपातकालीन नम्बरों एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विभिन्न जानकारी उपस्थित प्रतिभागियों को दी गयी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रिंसिपल श्री कुलदीप सिंह गुसांई द्वारा सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया l

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल l

Related posts

ब्रेकिंग:-एन यू जे आई के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ तिवारी के नेतृत्व पत्रकारों ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात ।

khabaruttrakhand

टिहरी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशानुसार टिहरी जेल परिसर में ईट राईट कैंपस हेतु फोर्स टेक प्रशिक्षण का आयोजन।

khabaruttrakhand

जनपद में एक-एक महिला बूथ, दिव्यांग बूथ एवं युवा बूथ को बैंकों के द्वारा मॉडल रूप दिया जायेगा।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights