khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

पांडव लीला हमारी सांस्कृतिक विरासत और धरोहर:आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी आस्था के साथ इस नृत्य का किया जाता है आयोजन ।

*पांडव लीला हमारी सांस्कृतिक विरासत और धरोहर है राकेश राणा*

*प्रताप नगर प्रखंड की पट्टी रोनद रमोली मध्य भरपूर और भेंतला खाल में आयोजित हो रही है पांडव लीला*

Advertisement

प्रताप नगर क्षेत्र की जनता इन दिनों पांडव लीला में लीन है. ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी आस्था के साथ इस नृत्य का आयोजन किया जाता है. पांडव लीला के आयोजन से बाहरी शहरों में रह रहे प्रवासी गांव की ओर रुख कर रहे हैं।

Advertisement

ऐसे में गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है पांडव लीला को भी ग्रामीणों में बहुत आवश्यक माना जाता है , अगर ग्रामीण इस नृत्य का आयोजन नहीं करते हैं तो मवेशियों में खुरपका जैसी बीमारियां होने लगती है.
पांडव लीला मनाने का विशेष महत्व है माना जाता है कि पांडवों ने स्वर्गारोहणी जाने से पूर्व यहां के लोगों को अपने अस्त्र-शस्त्र दिये थे।

जिससे वे चिरकाल तक इनकी पूजा-अर्चना करते रहें. आज भी लोग पांडवों की परंपराओं को निभाते आ रहे हैं।

Advertisement

पांडव लीला में रात के समय कथा ओर नृत्य लीलाओं का आयोजन होता है. इन लीलाओं को देखने के लिए बाहरी प्रवासी भी गांव की ओर रुख किए हुए हैं.

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने प्रताप नगर प्रखंड के भरपूर और भेंतला खाल में आयोजित पांडव लीला के आयोजन मैं बतौर मुख्य अतिथि यह बात कही ।

Advertisement

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में इस तरह के आयोजन से खुशहाली बनी रहती है, जिन जगहों पर इन लीलाओं का आयोजन नहीं होता है, वहां मवेशियों में खुरपका जैसी बीमारी होनी शुरू हो जाती हैं. ग्रामीणों को इस बीमारी से निजात पाने के लिए लीला का आयोजन करना ही पड़ता है।

लीलाओं में चक्रव्यूह का आयोजन के दौरान दूर-दराज क्षेत्रों से हजारों की संख्या में कार्यक्रम स्थल में लोग पहुंचते हैं. लीलाओं के आयोजन में शासन और प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं की जाती है. स्वयं के खर्चे पर ग्रामीण ये आयोजन करते है।

Advertisement

देवभूमि को पांडवों की धरती भी कहा जाता है. मान्यता है कि पांडव यहीं से स्वार्गारोहणी के लिए गए थे।

स्वर्गारोहणी तक पांडव जहां-जहां से गुजरे थे उन स्थानों पर विशेष रूप से पांडव लीला आयोजित होती है।

Advertisement

प्रत्येक वर्ष सितंबर से फरवरी माह तक विभिन्न गांव में पांडव नृत्य का आयोजन होता है. नृत्य के दौरान पांडवों के जन्म से लेकर मोक्ष तक का चित्रण किया जाता है ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी आस्था के साथ इस नृत्य का आयोजन किया जाता है।

पांडव लीला के आयोजन से बाहरी शहरों में रह रहे प्रवासी गांव की ओर रूख किये हुए हैं और धियाणियां भी अपने मायके में पहुंच रही है।

Advertisement

ऐसे में गांव का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। यह लीला करीबन नो से ग्यारह दिन तक चलती है, जिसमें कईं दृश्य पेश किये जाते हैं।

इसमें सबसे महत्वपूर्ण चक्रव्यूह, हाथी कौथिग और गैंडा वध को देखने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है। जगह-जगह हो रही लीलाओं के आयोजन से पूर्व जहां कल तक गांवों में वीरानी देखी जाती थी, वहीं आज जमावड़ा लगा हुआ है।
उपरोक्त कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष सुभाष रावत सभापति अबल सिंह रावत एडवोकेट किशन सिंह रावत प्रधान चंद्रवीर सिंह रावत, विनोद रावत संचालक उमेद सिंह रावत पूर्व प्रधान शूरवीर सिंह भंडारी दिनेश रावत सुरेंद्र सिंह रावत नरेश पवार मुरारी सिंह पवार राजेंद्र सिंह किशोर पंवार ,सुनील पंवार ,सुमेर पंवार आदि लोग सामिल थे।
भरपूर में केदार सिंह कलूड़ा बुद्धि सिंह कलूड़ा ,भूपेंद्र सिंह ,सतपाल सिंह ,गुड्डू सिंह ,प्रधान ममता ओमप्रकाश ,आरती संजय कलूड़ा ग्रीश छोड़ियाट्ठा, भगत सिंह ,लक्क्मन सिंह ,धनवीर सिंह आदि लोग शामिल थे।

Advertisement

Advertisement

Related posts

Lok Sabha Election 2024: बीस साल में BJP ने लगाई 33 फीसदी की छलांग, चुनावी रणनीति को दी लगातार धार

cradmin

Railway land-job case: पूर्व बिहार मुख्यमंत्री Rabri Devi, बेटियाँ मीसा और हेमा को राहत, अदालत देती अंतरिम जमानत

cradmin

टंनल हादसा अपडेट उत्तरकाशी:-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा सुरंग के भीतर हुए भू धंसाव स्थल का निरीक्षण कर राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा की ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights