khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदेहरादून

ऋषिकेश : संतों के आशीवार्द के साथ कृष्ण कुञ्ज से गोमुख संकल्प कलश यात्रा का हुआ आगाज।

*ऋषिकेश : संतों के आशीवार्द के साथ कृष्ण कुञ्ज से गोमुख संकल्प कलश यात्रा का हुआ आगाज।

*कृष्ण कुंज आश्रम माया कुंड मैं जगद्गुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया।

*संतों ने की तारीफ यात्रा की, बोले पर्यावरण को बचाना महत्वपूर्ण इसको गंभीरता से लें, इस तरह की यात्राओं से जन चेतना जागेगी*

*पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा पांच दिवसीय यात्रा है जिसमें की ऋषिकेश से गोमुख तक अपने 30 पड़ावों को पूरा कर गोमुख पहुंचेगी : महंत रवि प्रपन्न्चार्चाया*

ऋषिकेश : पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प कलश यात्रा का आज कृष्ण कुंज आश्रम माया कुंड मैं जगद्गुरु उत्तराखंड पीठाधीश्वर स्वामी कृष्णाचार्य महाराज की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया.

गोमुख संकल्प यात्रा के शुभारंभ में पहुंचे नगर निगम के पूर्व महापौर अनिता ममगाईं महामंडलेश्वर डॉ रामेश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ईश्वर दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी दयाराम दास महाराज, महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य, योगी आशुतोष महाराज , संस्कार योगशाला के परमाध्यक्ष नवीन जोशी, आचार्य नारायण दास, महाराज युवराज संत गोपालाचार्य महाराज, स्वामी आलोक हरि, स्वामी अखंडानंद सरस्वती, स्वामी परमानंद दास महाराज, स्वामी करुणा शरण महाराज, महंत मनोज प्रपन्नाचार्य, कार्यक्रम का संचालन गोमुख संकल्प यात्रा के संयोजक तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने किया.

इस अवसर जगद्गुरु कृष्णाचार्य महाराज ने कहा कि कथाओं के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा सकता है. जिससे पर्यावरण को बचाया जा सके समस्त जनमानस की भागीदारी से ही पौधारोपण किया जा सकता है हर एक व्यक्ति एक-एक पेड़ की जिम्मेवारी लें.

महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने कहा कि गोमुख संकल्प कलश यात्रा से हम सभी संकल्प लें कि हर एक व्यक्ति अपने आश्रमों घरों से ही पेड़ लगाकर शुरुआत करे।
महंत रवि प्रपन्नाचार्य महाराज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण संवर्धन जन चेतना अभियान गोमुख संकल्प यात्रा पांच दिवसीय यात्रा है जिसमें की ऋषिकेश से गोमुख तक अपने 30 पड़ावों को पूरा कर गोमुख पहुंचेगी. ऋषिकेश से अपने देवी देवताओं का पूजन कर यात्रा उत्तरकाशी के लिए रवाना हुई।
बताया गया है कि इसमे जगह-जगह जागरूकता अभियान नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जाएगा,इसके साथ ही पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा।

पर्यावरण को बचाने के लिए पॉलिथीन का प्रयोग ना हो उसके लिए कपड़े के बने खेलों को निशुल्क जनमानस को भेंट किए जाएंगे।

जिससे घरेलू सामान लोग पॉलिथीन में ना लाएं और लोग जागरुक हो यह मंदबुद्धि विकलांग एवं नशा से मुक्त बच्चों के द्वारा निर्मित किए गए हैं।
उनको स्वरोजगार भी मुखिया करवाया गया है. उन्हीं के द्वारा यह बैग बनाए गए हैं जो हम वितरण कर रहे हैं।
यात्रा त्रिवेणी घाट में गंगा कलश पूजन कृष्ण कुंज आश्रम से शुभारंभ एवं भद्रकाली कुंजापुरी कपिलेश्वर महादेव वासुदेवता भैरवनाथ मंदिर विश्वनाथ होती हुई उत्तरकाशी पहुंचेगी।

इस अवसर पर उपस्थित गजेंद्र कडियाल, राम चौबे, अभिषेक शर्मा, रमाकांत भारद्वाज, विजय वशिष्ठ, अरुणा दुबे, कृष्णा तिवारी, लक्ष्मी नारायण, पीके श्रीवास्तव, रामचंद्रन आदि लोग उपस्थित रहे।

Related posts

एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग एवं परमार्थ निकेतन आश्रम, स्वर्गाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में 39 वें राष्ट्रीय नेत्रदान जागरुकता पखवाड़े के तहत नेत्रदान महादान जागरुकता अभियान कार्यक्रम आयोजित।

khabaruttrakhand

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद द्वारा आयोजित पैराग्लाइडिंग एक्रो एवं एसआईवी प्रतियोगिता के तीसरे दिन देश के विभिन्न राज्यों से आए पैराग्लाइडिंग पायलट एवं विभिन्न देशों से आए हुए पैराग्लाइडिंग पायलटो ने हवा में करतब बाजिया कर पर्यटकों को रोमांचित किया।

khabaruttrakhand

पांडव लीला हमारी सांस्कृतिक विरासत और धरोहर:आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी आस्था के साथ इस नृत्य का किया जाता है आयोजन ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights