khabaruttrakhand
देहरादूनस्वास्थ्य

ब्रेकिंग:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के नेत्र विभाग की ओर से विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के नेत्र विभाग की ओर से विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया,जिसके माध्यम से जनसामान्य को काला मोतियाबिंद के प्रति जागरुक किया गया।

इस दौरान नाट्य प्रस्तुति के जरिए लोगों को ग्लूकोमा नामक बीमारी के कारण, आवश्यक सावधानियां, बचाव के उपाय भी बताए गए। विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत संस्थान के नेत्र रोग विभाग के तत्वावधान में मंगलवार देरशाम त्रिवेणीघाट पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया।

विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार मित्तल व डा. अजय अग्रवाल की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम की समन्वयक विभाग की वरिष्ठ चिकित्सक डा. नीति गुप्ता रहीं। नुक्कड़ नाटक में डॉक्टर सुचारिता, डॉ. श्रेया वर्मा, डॉ. मिताली खुराना,डॉक्टर नीरज व ऑप्टामैट्री ट्यूटर सूर्या कुमार शामिल थे, इस दौरान नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से जनसामान्य को काला मोतियाबिंद को लेकर जागरुक किया गया।
लोगों से इस बीमारी को लेकर सावधान रहने व समय समय पर नेत्र विशेषज्ञ से परीक्षण कराने की अपील की गई। साथ ही उन्हें इस बीमारी के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय भी बताए गए।

इस अवसर पर विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत बीते दिवस आयोजित प्रतियोगिता में तैयार किए गए पोस्टरों का प्रदर्शन भी किया गया।
कार्यक्रम में एम्स नेत्र रोग विभाग के सभी वरिष्ठ चिकित्सक शामिल हुए, जिनमें विभागाध्यक्ष डॉक्टर संजीव मित्तल, डॉ. अजय अग्रवाल, डॉ. विनीता गुप्ता, डॉ. अनुपम, डॉ.नीति गुप्ता, डॉ. रामानुज सामंता आदि मौजूद थे।

Related posts

नशा तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस का प्रहार जारी,अवैध चरस के साथ एक तस्कर गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

एम्स ऋषिकेश के नेत्र रोग विभाग एवं परमार्थ निकेतन आश्रम, स्वर्गाश्रम के संयुक्त तत्वावधान में 39 वें राष्ट्रीय नेत्रदान जागरुकता पखवाड़े के तहत नेत्रदान महादान जागरुकता अभियान कार्यक्रम आयोजित।

khabaruttrakhand

BreakingNews:-पीएम किसान योजना की अगली किश्त जाने कब मिल सकती है, क्या कुछ करना होगा।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights