khabaruttrakhand
टिहरी गढ़वालस्वास्थ्य

स्कूली छात्र-छात्राओ के लिए निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन।

घनसाली/बेलेश्वर


स्कूली छात्र-छात्राओ के लिए निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन।
केराराम सोसिएटी द्वारा संचालित केराराम ब्रिलिएंट माइंड स्कूल बेलेश्वर में स्कूली छात्र-छात्राओ के लिए निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन परिसर डॉ शालिनी एवं फार्माशिष्ट शैलेंद्र उनियाल द्वारा किया गया।
आपकी जानकारी के लिए बताते चले की यह कार्यक्रम होम्योपैथिक चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड द्वारा संचालित है।
इस निशुल्क शिविर में 30 स्कूली छात्र-छात्राओ स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं होम्योपैथिक दवाइयां तथा फल भी वितरित किये गए ।
इस अवसर पर डॉ शालिनी द्वारा बच्चों को पोषण एवं स्वच्छता की जानकारी भी दी गई ।
डॉ शालिनी ने बच्चों के परीक्षण उपरान्त बताया कि बच्चों में ज्यादातर पोषण की कमी जैसे कैल्शियम आयरन इत्यादि की कमी देखने को मिली साथ ही साथ कान की समस्या भी देखने को मिली ।
उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को मस्सों की समस्या , अन्य कमजोरी तथा कान दर्द की समस्या है वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर के होम्योपैथिक विभाग में आकर अपना पूर्ण इलाज करा सकते हैं।
डॉक्टर शालिनी ने सभी अभिभावकों को सन्देश में निवेदन करते हुए कहा कि बच्चों में अधिकतर कैल्शियम आयरन की कमी देखने को मिल रही है एवं कान की समस्या भी देखने को मिल रही है इसलिए वह कभी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलेश्वर के होम्योपैथिक विभाग में आकर अपने बच्चों का पूर्ण इलाज करा सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि होम्योपैथिक हम सब के लिए आसान एवं कारगर होगी।

Related posts

आपदा प्रबंधन- जनपद टिहरी के विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में भिलंगना ब्लॉक के इस रा०ई०का० में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रशिक्षण।

khabaruttrakhand

खेल मंत्री रेखा आर्या ने 47 वें सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील की।।

khabaruttrakhand

दूर दृष्टि और सामंतसाही के विरोधी रहे दिवंगत भूदेव लखेड़ा , 99वीं जन्म जयंती पर कांग्रेसजनों ने किया भावपूर्ण स्मरण।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights