khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:टिहरी जनपद के इस मोटर मार्ग पर सड़क हादसा, 2 की मौत।

तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग पर 01बोलेरो कैंपर गाड़ी UK-14TA 4947 कखुर के पास सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुघर्टनाग्रस्त, जिसमें कुल 6 लोग सवार थे।

04 लोगों को प्राइवेट वाहन से एम्स ऋषिकेश ले गए व 02 लोगों को नरेंद्रनगर थाने की गाड़ी से सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर ले जाया गया।

वाहन में सवार व्यक्तियों की जानकरी।
1-दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह उम्र 35 वर्ष,निवासी ग्राम कोथली कुसराणी ,नरेंद्र नगर।
2-शीला पत्नी दिलबर, उम्र 30 वर्ष पता उपरोक्त।
3-आरव पुत्र दिलबर, उम्र 6 वर्ष, (सुमन अस्पताल नरेंद्रनगर से एम्स रैफर)।
4-शिवांशी पुत्री दिलबर, उम्र 4 वर्ष।
5-बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह, उम्र 25 वर्ष।
6- सुनील पुत्र छप्पन सिहं उम्र-26 वर्ष, (सुमन अस्पताल नरेन्द्रनगर मे एडमिट) पता-उपरोक्त।
वही बताया जा रहा है कि वाहन ऋषिकेश से आगरखाल जा रहा था।

वही इस घटना में एम्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार दो घायलों –बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की डेथ हो चुकी है।
अन्य सभी घायल ठीक हैं।

 

Related posts

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने चारधाम यात्रा के दौरान संभावित आपदाओं से निपटने के लिए तैयारियां कर दी गई है शुरू।

khabaruttrakhand

अधिकारी रोस्टरवाइज प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति करें दर्ज ,कचरा प्रबन्धन को गंभीरता से लेते हुए कूड़ा निस्तारण वाहनों का रोस्टर पंचायत सेक्रेटरी एवं प्रधानों को साझा करें।

khabaruttrakhand

श्रीमदभागवत कथा सुनने मात्र से ही जीवन धन्य हो जाता है। राकेश राणा

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights