रिपोर्टर – गोविन्द रावत
स्थान – बागेश्वर
श्री गंगा सेवा समिति ने जिला अस्पताल बागेश्वर में निशुल्क लगाया रक्तदान शिविर।
बागेश्वर – बागेश्वर में श्री गंगा सेवा समिति ने आयुष्मान भवः अभियान के तहत जिला अस्पताल बागेश्वर में निशुल्क लगाया रक्तदान शिविर आयोजित किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष इन्द्र सिह फर्स्वाण व नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल , रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश सदस्य व पूर्व अध्यक्ष अशोक लोहनी ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया।
संस्था अध्यक्ष देवेन्द्र सिह मुस्युनी ने बताया गया रक्तदान के अनेक फायदों होते है व रक्तदान द्वारा आप किसी का जीवन बचा सकते है।
कुछ लोगो में रक्तदान से सम्बन्धित अनेक भ्रांतियां होती है। संस्था द्वारा समुदाय के बिच जाकर उन भांतियों को दूर किया गया है व रक्तदान के लाभो से अवगत कराया गया। जिस से प्रेरित होकर लोगो ने रक्तदान किया गया।
जिला अध्यक्ष इन्द्र सिह फर्स्वाण ने कहा स्वस्थ व्यक्ति साल में तीन माह के अंतराल में चार बार रक्तदान कर सकता है। उन्होंने कहा सेहतमंद व्यक्ति जिसकी खान-पान की आदतें सही हों व रक्तदान कर सकता है।
रक्तदान का शारीरिक गतिविधियों पर कोई असर नहीं पड़ता । वही नगर पालिका – अध्यक्ष सुरेश खेतवाल द्वारा अवगत कराया गया रक्त दान जीवन दान है।
हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई लोगो कि जिन्दगी बचा सकता है ।
दुर्घटना या बिमार हम में से कोई भी हो सकता है ।
आज हम शिक्षित व सभ्य समाज के व्यक्तिगत है , जो अपने लिए ही नही दुसरे के लिए भी सोचता है तो क्यों नही रक्त दान जैसे पुनीत कार्य में अपना योगदान करे व लोगो का जीवन बचाने मे मदद करे।
वही डा सावित्री द्वारा अवगत कराया गया रक्त दान करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वजन कंट्रोल में रहता है। कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है । रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग पर भी पॉजीटिव असर पड़ता है। ब्लड डोनेशन से आप किसी जरूरतमंद की जान बचाते हैं, और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं ।
रक्त दान करने वालो मे अशोक लोहनी , अनुप काण्डपाल , मनोज पुरोहित , कमल देवली, दीप दर्शन अण्डोला , केतन शाह सहित अन्य लोग मौजूद थे।