khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

ब्रेकिंग:- गनखौल घाटी में दो पट्टियों के ग्रामीणों की हुई महापंचायत, लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार।

उत्तरकाशी जनपद के गनखौल घाटी में दो पट्टियों के ग्रामीणों की हुई महापंचायत, लोकसभा चुनाव का करेंगे बहिष्कार।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी।

खबर उत्तरकाशी से है जहां पर दशगी व खाटल पट्टी के कई गांवों के ग्रामीणों की बहुप्रतिक्षित बनगांव चोपड़ा कसलाना मोटर मार्ग निर्माण को लेकर एक महापंचायत हुई।

वहीं बताते चलें कि इस बैठक मे एक संघंर्ष समिति का गठन किया गया।

जिसमे जगमोहन नौटियाल को अध्यक्ष व सचिव चैन सिहं राणा, उपाध्यक्ष बलबीर रावत,सह सचिव अकबीर राणा, कोषाअध्यक्ष अखिलेश जुवांठा संरक्षक शीशपाल सिहं बिष्ट, घनस्याम डोभाल, व मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी राजेन्द्र रांगड़, नवीन राणा व सोबत सिहं राणा को दी गई।

उपरोक्त लम्बित मोटर मार्ग निर्माण की स्वीकृति की जिम्मेदारी उक्त कार्यकारिणी को सौंपी गई ।

बैठक मे सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि यदि लोकसभा चुनाव से पहले इस मोटर मार्ग को स्वीकृति नहीं मिलती है तो दोनों पटियों के कई गांवों के ग्रामीण लोक सभा चुनाव का वहिष्कार करेंगे।

बैठक मे सभी ग्रामीणों ने शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए जोरदार नारेबाजी की। इस बैठक का संचालन शीशपाल सिहं बिष्ट ने किया।

इस बैठक को चिरजी प्रसाद अवस्थी, राजेन्द्र रांगड़, चैन सिहं राणा, बिरेन्द्र राणा, बलबीर रावत, प्रहलाद राणा, अकबीर, अखिलेश आदि ने सभा को सम्भोदित किया।

इस मौके पर प्यार सिहं पंवार, दिनेश चौहान, नवीन कैन्तुरा, जय सिहं बिष्ट, यसवंत सिहं पंवार, दिनेश डोभाल, राजेन्द्र रावत, बिनोद नौटियाल, बिरेन्द्र रावत, धनबीर राणा, कुलानन्द नौटियाल, मनबीर पंवार,हर्ष लाल,पुलम लाल, आदि कई ग्रामीण मौजूद थे।

बाईट- जगमोहन नौटियाल, अध्यक्ष संघर्ष समिति।*

 

 

Related posts

लाखों रुपये की ऑनलाइन ट्रेडिंग करने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले दो अभियुक्त गणों को टिहरी पुलिस ने हरियाणा से किया गिरफ्तार ।

khabaruttrakhand

विनोद लाल बने कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष।

khabaruttrakhand

डेंगू से बचाव को सेवन प्लस वन अभियान शुरू – नगर निगम के साथ मिलकर एम्स ने छेड़ी मुहिम – लक्षणों के प्रति जागरूक रहने से ही होगा बीमारी से बचाव।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights