khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण द्वारा भारतीय जनता पार्टी परिवार मे सम्मिलित होने के बाद पहली बार अपने गृह जनपद आगमन पर हुआ ये।

गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण द्वारा भारतीय जनता पार्टी परिवार मे सम्मिलित होने पर पहली बार अपने गृह जनपद उत्तरकाशी आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों व समर्थकों द्वारा जोरदार स्वागत सम्मान किया गया।

देवीधार डुंडा से नाकुरी, मातली व बढ़ेथी आदि स्थानों पर जगह जगह लोगों ने फूल मालाओं से उनका भाजपा मे सम्मिलित होने पर स्वागत किया.

नगर क्षेत्र मे लोगों का अभिवादन कर भाजपा संगठन के सानिध्य मे हनुमान चौक पर आयोजित सभा मे कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उनके सानिध्य मे भाजपा मे विधिवत सम्मिलित हुए।

यहाँ आयोजित सभा मे भाजपा पदाधिकारियों ने उनका स्वागत कर कहा कि उनके आने से निश्चित रूप से भाजपा को मजबूती मिली है और आने वाले चुनाव मे इसका सीधा फायदा भाजपा प्रत्याशियों को मिलेगा.यह कहना हैं पार्टी का.

 

इस दौरान अपने सम्बोधन मे पूर्व विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के उत्तराखंड राज्य के प्रति विशेष लगाव व विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता के रूप मे स्थापित उनकी मजबूत छवि व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के युवा नेतृत्व मे उत्तराखंड प्रदेश मे हो रहे विकास कार्यों व आम नागरिक की सहूलियतों के निमित्त बन रही नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस बारे में उन्होंने कहा कि वे बिना किसी लोभ के प्रथम पंक्ति के कार्यकर्ता के रूप मे भाजपा मे सम्मिलित हुए है।

भाजपा संगठन द्वारा उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी वे पुरी तन्मयता से उसका निर्वहन करेंगे।

वही उन्होंने उत्तरकाशी के विकास के लिए सरकार व संगठन के साथ मिलजुलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता जाहिर की.

 

 

Related posts

ब्रेकिंग:- डुंडा देवीधार स्थित रेणुका माता मंदिर प्रांगण में गुरुवार को देव डोलियों के सानिध्य में जिले के स्थापना दिवस पर आयोजित सात दिवसीय विकास मेले का शुभारंभ।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-यू.के. भ्रमण रहा सफल, 12500 करोड़ रूपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर हुआ करार : मुख्यमंत्री कार्यालय में एक उत्तराखण्ड अप्रवासी सेल बनाया जायेगा- सीएम*

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-एम्स में राज्यभर के फार्मासिस्ट और डेटा इंट्री ऑपरेटरों की वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights