पुलिस कार्मिक की तत्परता व जागरुकता के चलते हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम से होने वाली सम्भावित ठगी से बच पाये श्रद्धालु।
प्रचलित श्री केदारनाथ धाम यात्रा में हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम से होने वाली ठगी से बचने हेतु रुद्रप्रयाग पुलिस के स्तर से निरन्तर जागरुकता अभियान चलाया हुआ है।
फिर भी लोग किसी न किसी प्रकार से साइबर ठगों के जाल में आ ही जाते हैं और जब ठगी होती है तब जाकर उनको पता चलता है कि उनका तो काफी बड़ा नुकसान हो गया।
ध्यान देने वाली बात यह है कि कई बार आप ऐसा होने से बच भी जाते हैं, इसे आपका भाग्य कह लें या बाबा केदार की कृपा होने वाले नुकसान से बचाने हेतु पुलिस भी मददगार बन जाती है।
ऐसा ही वाकया महाराष्ट्र से आये एक श्रद्धालु के साथ हुआ।
ये अपने परिवार सहित बड़े समूह के साथ केदारनाथ धाम यात्रा पर आये थे।
केदारनाथ तो ये लोग पहुंच ही गये थे, पर सोचा कि वापसी के लिए हैलीकॉप्टर टिकट करा लें।
ऐसे में इन्होने हैलीकॉप्टर टिकट के लिए फोन से सर्चिंग की तो एक व्यक्ति से इनका सम्पर्क हो गया।
इनके द्वारा सभी लोगों को केदारनाथ से वापसी जाने के टिकट की बात की तो सभी लोगों के लिए करीब तीन लाख रुपये में टिकट होने की बात हुई।
टिकट कराने वाले ने इन श्रद्धालु से सभी की डिटेल्स मांगी व इनको टिकट का सैम्पल भेजा व पेमेन्ट करने को जोर देने लगा।
इन श्रद्धालु ने इस टिकट की सत्यता जानने के लिए केदारनाथ में तैनात पुलिस बल की मदद ली गयी।
इस टिकट को देखकर पुलिस कार्मिक आरक्षी राजेश ने श्रद्धालु को पेमेन्ट न करने हेतु बताया।
जिस पर श्रद्धालु ने किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं किया गया और वह अपने साथ होने वाली ठगी से बच पाये, यदि उनके द्वारा पुलिस की मदद नहीं ली जाती और ठग को पैसे दे दिये जाते तो निश्चित ही उनके साथ ठगी हो जाती।
श्रद्धालु ने चौकी केदारनाथ में नियुक्त आरक्षी राजेश कुमार की तत्परता एवं उनके द्वारा की गयी जागरुकता की सराहना करते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया गया है।