khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिविशेष कवरस्टोरी

फैसला:-यहां मांगलिक और सार्वजनिक कार्य में परोसी शराब तो भरना होगा रुपये 51000 का जुर्माना।

*मांगलिक और सार्वजनिक कार्य में शराब परोसी तो 51000 जुर्माने के साथ होगा सामाजिक बहिष्कार*

*प्रताप नगर प्रखंड के पट्टी उपली रमोली मध्य ग्राम पंचायत घोड़पुर में नागराज मंदिर के नवनिर्मित प्रांगण में ग्राम प्रधान श्रीमती भाग देवी की अध्यक्षता एवं रिटायर्ड अध्यापक श्री जबर सिंह नेगी जी के सानिध्य में बैठक आहूत की गई ।

इस बैठक में सर्व समिति से यह निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत के अंदर किसी भी सामाजिक और सार्वजनिक कार्य में जैसे शादी विवाह चूड़ाकर्म, लेंटर,सूतक्यारी ,जन्मदिन आदि पर कोई भी परिवार शराब नहीं परोसेगा यदि किसी परिवार और व्यक्ति के द्वारा उपरोक्त प्रस्ताव का उल्लंघन किया गया तो उसके खिलाफ सामाजिक बहिष्कार के साथ-साथ ₹51000 आर्थिक दंड का भागीदार होगा ।

बैठक में पूर्व रिटायर्ड अध्यापक जबर सिंह नेगी ने कहा कि आज नशे की वजह से हमारी भाभी पीढ़ी आर्थिक बर्बादी के साथ मानसिक अपंग हो रही है इसलिए हम सब सामाजिक प्रबुद्ध जनों को इस तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है ।
नेगी ने कहा कि समाज में किसी भी तरह का धूम्रपान मद्यपान निषेध करके अपने मांगलिक कार्य किए जाएं।

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश राणा ने ग्राम पंचायत घोड़पुर के बुजुर्गों महिला मंगल दल युवक मंगल दल और नौजवानों का धन्यवाद करते हुए कहा कि अब धीरे-धीरे हमारी मुहिम आम जनमानस की मुहिम बनती जा रही है ।
गांव के आम जनमानस माताएं बहने बुजुर्ग नौजवान सभी अपने सामाजिक और मांगलिक कार्यों में शराब का विरोध करेंगे तभी जाकर या अभियान सफल हो पाएगा इसके अगले चरण में सरकार द्वारा जो हर 5 किलोमीटर की दूरी पर शराब के ठेके खोले जा रहे हैं फिर उसका विरोध किया जाएगा।।

बैठक में महिला मंगल दल ,युवक मंगल दल एवं गांव के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे जिनमें सामाजिक कार्यकर्ता जोत सिंह नेगी,बलवीर सिंह नेगी, शूरवीर सिंह भगवान सिंह शिव सिंह प्रताप सिंह लाखी सिंह ,मुकुंद सिंह भूरा सिंह कृष्ण सिंह संजय सिंह बुद्धि सिंह दिलीप सिंह लोकेंद्र सिंह शंभू सिंह देव सिंह जगमोहन सिंह प्यार देई देवी सरिता देवी देवेश्वरी देवी लक्ष्मी देवी परमा देवी जमुना देवी धर्म देवी अंगुरा देवी स्वाणी देवी छटांगि देवी वीरेंद्र सिंह सुरेंद्र सिंह माया सिंह दिनेश सिंह कृष्ण सिंह सहित संपूर्ण ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related posts

जिला मजिस्ट्रेट टिहरी गढ़वाल ने जनपद टिहरी गढ़वाल की समस्त ग्राम पंचायतों में कार्यकाल समाप्ति पर प्रशासक किए नियुक्त।

khabaruttrakhand

ED Raid: ED ने एक और कांग्रेसी को घेरा, पूर्व मंत्री Harak Singh को बुलाया, बहू अनुकृति गुसाईं को भी जांच के लिए आमंत्रित किया

cradmin

देर रात मौसम का मिजाज बिगड़ने से हुई सरोवर नगरी में बर्फबारी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights