khabaruttrakhand
Crime storyDelhi NCRअपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीतालप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

यहाँ पुलिस टीम द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 02 व्यक्तियों को घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग करते हुए किया गया गिरफ्तार।

नैनीताल पुलिस का गैस रिफिलिंग की अवैध गतिविधि पर प्रहार

हल्द्वानी पुलिस ने अवैध गैस रिफिलिंग करते 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, 27 सिलेंडरों सहित रिफिलिंग उपकरण बरामद

प्रहलाद मीना IPS वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा सभी थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में बताया गया कि दिनाक- 04/12/2024 को सूचना पर एसपी सिटी हल्द्वानी श्री प्रकाश चंद्र के निर्देशन व सीओ हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश यादव के नेतृत्व में श्री रोहिताश सागर व0उ0नि0 कोतवाली हल्द्वानी व पुलिस टीम द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए 02 व्यक्तियों को घरेलू गैस सिलेंडरों से अवैध रिफिलिंग करते हुए गिरफ्तार किया।

उक्त दोनों व्यक्ति डहरिया प्रगति विहार फेस 4, हल्द्वानी में अभियुक्तों द्वारा एक टिन शेड किराए पर लेकर अवैध रूप से घरेलू सिलेंडरों से कमर्शियल सिलेंडरों में रिफिलिंग कर रहे थे।

पुलिस द्वारा मौके पर पहुँचकर मौके से 27 सिलेंडर और रिफिलिंग से संबंधित कई उपकरण बरामद किए हैं।

इस संबंध में कोतवाली हल्द्वानी में FIR No. 420/24, धारा 3/7 E.C. Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

#गिरफ्तारी-

1. रोहित अरोरा, पुत्र श्याम सुन्दर, निवासी गौजाजाली उत्तर, दुर्गा कॉलोनी, बरेली रोड हल्द्वानी, उम्र – 36 वर्ष
2. विपिन कुमार, पुत्र रविन्द्र कुमार, निवासी हीरानगर हल्द्वानी, उम्र – 35 वर्ष

#बरामद सामान:

1. एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा (ROLEX कंपनी)
2. एक एसी कृषि स्प्रे पंप (FOGI कंपनी)
3. एक एसी कृषि स्प्रे पंप (बिना कंपनी के स्टिकर के) मय इनलैट-आउटलेट गैस पाइप
4. दो अग्निशमन यंत्र
5. एक बांसुरी और दो रेगुलेटर
6. 15 घरेलू गैस सिलेंडर
7. 12 कमर्शियल गैस सिलेंडर

Related posts

Election 2024: तिरस्कार नहीं, सम्मान से जीने का अधिकार चाहिए…जानिए चुनाव में किन्नरों की भूमिका और उम्मीदें

cradmin

Dehradun: Lok Sabha को लेकर चेकिंग तेज, विकासनगर में 31 लाख की स्मैक के साथ बरेली के दो ड्रग पैडलर गिरफ्तार

cradmin

यहां चारधाम यात्रा मार्ग में शराब तस्करी कर रहे 08 नेपालियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights