khabaruttrakhand
Uncategorized

जिला न्यायालय, टिहरी गढ़वाल में वृक्षारोपण।‘‘ उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरूवार को अपर जिला जज, टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित।

जिला न्यायालय, टिहरी गढ़वाल में वृक्षारोपण।‘‘
उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरूवार को अपर जिला जज, टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में जिला न्यायालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में ठमंज च्संेजपब च्वससनजपवद (प्लास्टिक प्रदूषण को मात दे) थीम पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनार, पीपल, बांज, अमरूद, कुनेर, तोंड, पहिंया आदि पौधे लगाये गये।

इस अवसर पर अपर जिला जज नसीम अहमद ने उपस्थित समस्त अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस पृथ्वी, पर्यावरण के प्रति हमारी व्यक्तिगत और सामूहिक जिम्मेदारियों की याद दिलाता है।

वहीं उन्होंने कहा कि यह केवल एक दिन का उत्सव नही है, बल्कि अपने आस-पास के वातावरण को स्वस्थ और हरा-भरा बनाये रखने के लिए लगातार प्रयास करने की प्रतिज्ञा लेनी होगी।

सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आलोक राम त्रिपाठी ने बताया कि पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूरे जिले में भिन्न-भिन्न स्थानों पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के अधिकारी मित्रों द्वारा स्वच्छता एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण सिविल जज (सी.डि.) मो. याकूब, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिथिलेश पाण्डेय, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आफिया मतीन, जिला बार एसोशिएसन अध्यक्ष टिहरी अनिल शर्मा, सचिव चन्द्रभान सिंह राणा, चीफ लीगल एड डिफैन्स काउन्सल रतनमणी थपलियाल, रिटेनर अधिवक्ता राजपाल सिंह मियां, विद्वान अधिवक्ता प्रेम सिंह बिष्ट, खेमराज बिष्ट, रामस्वरूप जोशी, देवेन्द्र दुमोगा, चन्द्र सिंह गुंसाई, ज्योति प्रसाद भट्ट, अशोक कुमार श्रीवास्तव, कन्हैया लाल डोभाल, मनवीर सिंह नेगी, प्रदीप सकलानी, विकास चन्द्र भूषण डंगवाल, जिला जजी के प्रशासनिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, टिहरी गढ़वाल के अन्तर्गत कार्यरत अधिकार मित्र श्रीमती अनिता कोटनाला तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल के समस्त कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पहुँचे एक दिवसीय नैनीताल जनपद। जहां उनका भव्य स्वागत व अभिनन्दन किया गया।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में लदाडी विकास भवन में आयोजित जनपद स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ।

khabaruttrakhand

वैदिक फाउंडेशन धर्मालय आश्रम ने इण्डियन एम्बेसडर (स्पेन मैड्रिड ) को महंत रवि प्रपन्नाचार्य द्वारा अयोध्या प्रभु श्री राम भगवान का विग्रह चित्र आशीर्वाद स्वरूप किया भेंट।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights