स्थान । नैनीताल।
तिब्बती समुदाय के यशी थुपटेंन को अल्पसंख्यक कल्याण आयोग सदस्य बनाये जाने पर मुख्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त कर यशी का फूलमालाओं से किया स्वागत।
रिपोर्ट। ललित जोशी ।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल निवासी तिब्बती समुदाय के महासचिव के साथ साथ कई दायित्वों में रहे ऐसे भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता यशी थूप्टेन को उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण आयोग का सदस्य नामित किये जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त करते हुए यहाँ भाजपा कार्यकर्ताओं ने यशी का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत व अभिनन्दन पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष आंनद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में किया गया ।
यशी थुप्तटन के पिता प्रेमा जी सीथार बहुत लंबे समय से नैनीताल तिब्बती समुदाय के अध्यक्ष एवं संरक्षक के रूप में नैनीताल एवं भारतवर्ष में समुदाय के उत्थान के लिए काम कर रहे हैं ।
जो हम सबके लिए एक प्रेरणास्रोत भी हैं ।
तिब्बती समुदाय से अल्पसंख्यक कल्याण आयोग का सदस्य नामित होने पर पूरे समाज में हर्षोल्लास और खुशी की लहर है।
इसी क्रम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर बधाई दी गई और अनेक शुभकामनाएं दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस मौके पर पूर्व मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवं कुमाऊं यूनिवर्सिटी कार्यपरिषद के सदस्य अरविन्द सिंह पडियार, सभासद पूरन बिष्ट, सभासद भगवत रावत, मंडल उपाध्यक्ष मोहित लाल साह, पान सिंह खनी,संतोष कुमार, शैलेन्द्र बरगली, रोहित भाटिया उपस्थित रहे ।