khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक की गयी आहूत।

‘सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न।‘‘

जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में आज सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

जिलाधिकारी ने एआरटीओ सतेंद्र राज को सेल्फी पॉइंट को लेकर लोगों को जागरूक करने तथा स्थानीय एवं बाहर के वाहन चालकों से हुए दुर्घटनाओं का विवरण अगली बैठक में उपलब्ध कराने को कहा। एआरटीओ को सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन बनाने, एनएच के अधिकारियों को सभी स्लाइडिंग जोन पर साइनेज लगाकर जागरूक करने तथा वन विभाग के साथ समन्वय कर रॉक क्रीपर्स लगा कर पहाड़ों से पथरों को गिरने से बचाने के लिए कहा।

बैठक में माह जनवरी से माह मई तक हुई दुर्घटनाओं की जानकारी देते हुए बताया गया कि अधिकतर दुर्घटनाएं तेज गति के कारण हुई हैं, जबकि नशे में गाड़ी चलाने और ओवर टेक करने से एक-एक दुर्घटना हुई है। सड़क सुरक्षा के तहत परिवहन विभाग द्वारा की गई कार्यवाही में वर्ष 2024-25 में 03 हजार 559 तथा पुलिस विभाग द्वारा 26 हजार 103 चालान किए गए। इसके साथ ही चारधाम यात्रा के दौरान कुल जारी ग्रीन कार्ड, ट्रिप कार्ड और यात्रियों की जानकारी दी गई तथा परिवहन विभाग की ‘राह वीर योजना’ के अन्र्तगत नेक पुरूस्कार योजना के बारे में बताया गया।

पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि दुर्घटनास्थलों पर क्रैश बैरियर लगा दिए गए हैं तथा सभी सड़कों पर क्रैश बैरियर लगाने की प्रक्रिया जारी है।
वहीं अधिशासी अभियन्ता लोनिवि नरेंद्रनगर विजय मोगा ने बताया कि 74 डिवाइडर्स में से 32 खारा स्तोत्र से पीडब्लूडी तिराहा के मध्य लगा दिए गए है, और बाकी 42 बन कर आते ही लगा दिए जाएंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) के अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 175 किलोमीटर की सड़क पर क्रैश बैरियर लगाने और शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु मिनिस्ट्री को पत्र भेजा गया है।
एएसपी ने ‘ऑपरेशन लगाम’ के बारे में बताया।

बैठक में एएसपी जे.आर. जोशी, अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मनोज बिष्ट, एसडीएम संदीप कुमार, एआरटीओ सत्येन्द्र राज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Uttarakhand: महेंद्र भट्ट ने राज्यसभा सांसद के लिए नामांकन दाखिल किया, मुख्यमंत्री Dhami और राज्य प्रभारी गौतम मौजूद

cradmin

ब्रेकिंग:-केंद्र सरकार व उत्तराखण्ड सरकार में महिलाएं नहीं है सुरक्षित।चलते फिरते हो रही छेड़छाड़। लीला बोरा।

khabaruttrakhand

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा महिला सशक्तिकरण में बाल विकास विभाग टिहरी गढ़वाल के अंतर्गत मिशन शक्ति योजना के रथ को दिखाई गई हरी झंडी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights