khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिविशेष कवरस्टोरी

मुख्यमंत्री धामी द्वारा इंटरनेशनल प्रेसीडेंट कप–2025 एवं चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप–2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग”।

मुख्यमंत्री धामी द्वारा इंटरनेशनल प्रेसीडेंट कप–2025 एवं चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप–2025 के समापन समारोह में प्रतिभाग”

रविवार टिहरी गढ़वाल स्थित कोटी कॉलोनी में माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने “इंटरनेशनल प्रेसीडेंट कप–2025 एवं चतुर्थ टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप–2025” के समापन समारोह में प्रतिभाग किया।

कोटी कॉलोनी हेलीपैड पर आगमन पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष इशिता सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, विधायक घनसाली शक्तिलाल शाह, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, विधायक प्रतापनगर विक्रम सिंह नेगी, बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय रावत, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मोहन रावत एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

समारोह में आगमन पर THDC की ओर से सीएमडी सीपन गर्ग एवं सीटीओ एल. पी. जोशी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का सम्मान किया एवं गरिमापूर्ण स्वागत किया।

मुख्यमंत्री धामी जी ने सभी खिलाड़ियों एवं आगंतुकों का स्वागत करते हुए बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की और सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि 300 से अधिक खिलाड़ियों की सहभागिता हम सबके लिए गर्व का विषय है।

टिहरी झील ऊर्जा उत्पादन के साथ पर्यटन की दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण है, और आने वाले समय में इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तारित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि खेल जीवन में अनुशासन व आत्मविश्वास विकसित करते हैं।

देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के परिणामस्वरूप हमारे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर पर ऐतिहासिक उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

प्रदेश में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज प्रगति पर है तथा नई खेल नीति के माध्यम से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन और सम्मान प्रदान किया जा रहा है। राज्य में 4% खेल कोटा भी लागू किया गया है।

पूर्व सीएमडी स्व. आर. के. बिश्नोई को स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने भावुक होकर कहा कि भगवान उन्हें दिव्य चरणों में स्थान दें तथा उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। उनके अधूरे कार्यों को आगे बढ़ाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री जी ने भारतीय एवं विदेशी खिलाड़ियों से आत्मीय संवाद किया।

इस अवसर पर नरेंद्र नगर इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा जौनसारी सांस्कृतिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसमें क्षेत्रीय परंपराओं एवं लोक-संस्कृति की मनोहर झलक दिखाई दी।

इस अवसर पर एसएसपी आयुष अग्रवाल, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम अवधेश कुमार, सीएमओ डॉ श्याम विजय, टीएचडीसी जीएम एम के सिंह सहित अधिकारीगण, पत्रकारगण एवं जनता उपस्थित रहे।

 

Related posts

Supreme Court ने ED को फटकार लगते हुए कहा – केस के बिना आरोपी को हिरासत में रखना कैद जैसा है

cradmin

शुक्रवार को जनपद क्षेत्रांतर्गत दोपहिया वाहनों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-पीडियाट्रिक वार्ड के न्यूनेटल इन्टेन्सिव केयर यूनिट में आईसीयू बेड बहुत ही सीमित , कई बार ऐसी की स्थिति में आईसीयू बेड खाली नहीं होने से बच्चे का तत्काल इलाज करना हो जाता मुश्किल। प्रोफेसर संजीव कुमार मित्तल

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights