स्थान। नैनीताल
विंटर कार्निवाल दूसरा दिन भी सुर्खियों में छाये रहा। वीआईपी पास न मिलने से कई लोगों में रोष व्याप्त। पास पर चला पक्षपात उसके बाद भी नहीं मिली बैठने को जगह।
भाजपा नेता की भी हुई नोक झोंक।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में जो विंटर कार्निवाल चल रहा है वह सुर्खियों में हर रोज छाये जा रहा है।
जहाँ प्रशासन द्वारा लाखों रुपये खर्च कर मंच बनाया गया वही स्थानीय उत्तराखण्ड के कलाकारों को मुख्य मंच में कार्यक्रम न करने दिये जाने पर कलाकारों में रोष व्याप्त है।
वही vip पास में भी धांधली देखी गई।
यहाँ तक कि जिला सूचना अधिकारी व कर्मचारियों को तक पता नहीं कि vip पास बाटे जा रहे हैं मीडिया के लोगों को भी इस बार न्यूज़ कवरेज के लिये पास नही मिले जिससे पत्रकारों में भी रोष देखा गया।
विंटर कार्निवाल दिन पर दिन कुछ न कुछ यादों को तरोताजा करने में लगा हुआ है।
यहाँ भाजपा नेता का भी किसी बात को लेकर पुलिस प्रशासन से नोक झोंक हुई।
विंटर कार्निवाल में जहाँ एक ओर कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं वही दूसरी ओर लात घुसे भी चल रहे हैं। अभी तक तो अप्रिय घटना नही घटी। जबकि आज 25 दिसम्बर को विंटर कार्निवाल का अंतिम दिन है जिसका समापन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देर शाम डीएसए मैदान में बने मुख्य मंच पर करेंगे।
स्थानीय कलाकार विनोद कुमार ने कहा उनकी सांस्कृतिक टीम को बुलाकर नही बुलाया गया, उन्होंने कहा पक्षपात किया जा रहा है।
एक कलाकार ने तो यहाँ तक कह डाला बाहर के कलाकारों को मुख्य मंच पर मौका दिया जा रहा है पर नैनीताल जनपद के कलाकारों को पूछा तक नहीं जा रहा है।
जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। भाजपा नेता का भी सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है।

