बागेश्वर सीट में बीजेपी और कॉंग्रेस में कांटे की टक्कर जारी है।
बताया जा रहा है कि जहाँ शरुआती रुझानों में भाजपा के प्रत्यशी बढ़त बनाये हुए थे।
अभी मिल रही जानकारी के अनुसार अभी इस सीट पर कॉंग्रेस पार्टी के प्रत्याशी आगे चल रहे है।
यहां कांटे की टक्कर जारी जहां फिलहाल आये रुझानों में कांग्रेस ने बढ़त बनाई हुई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी हुई पहले राउंड की मतगणना में कांग्रेस के बंसत कुमार 754 वोटों के साथ बढ़त बनाये हुए है।
बंसत कुमार को पहले चरण की गिनती में 2945 वोट और बीजेपी की पार्वती दास को 2191 वोट मिले है ,ऐसी जानकरी मिल रही है।
Advertisement
वही हार जीत का फैसला अंतिम गणना के बाद ही पता लग सकेगा।
Advertisement