khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदुनियाभर की खबरेदेहरादूनप्रभावशाली व्यतिमनी (money)राजनीतिकराष्ट्रीयविदेश ब्रेकिंगविशेष कवरस्टोरी

व्यवसाय:-राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 के अवसर पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से 04 दिन में लाखो तक की बिक्री।

टिहरी गढ़वाल( नरेंद्र नगर):-

पूर्णानन्द खेल मैदान मुनिकीरेती टिहरी में आयोजित राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 के अवसर पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टॉलों के माध्यम से 04 दिन में 46 लाख 79 हजार 498 तक की बिक्री गई।

Advertisement

दस दिवसीय सरस आजीविका मेले में उत्तराखण्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों से आये ग्रामीण महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित हस्तशिल्प सामग्री की प्रदर्शनी आयोजित की गई।

स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने स्टॉल स्थापना के लिए निःशुल्क प्रवेश कर सकते हैं।

Advertisement

स्वयं सहायता समूह के स्टॉलों में हेण्डलूम, हेण्डीक्राफ्ट, जूस, आचार, जूट मेकिंग, गोबर से बने दीपक, फर्म बेस्ट प्रोडक्ट, प्रसाद/जूट बैग, मसाले/दालें/हल्दी, मण्डुवा आटा, झंगोरा, मिल्क प्रोडक्ट, देशी घी, हेण्डमेड कुर्ती, पहाड़ी/हिमाचली टोपी, जड़ीबूटी, शादी के शॉल, हेण्डमेड बैग, बैडशीट, झूमर, एलईडी बल्ब, हेण्डलूम/रिंगाल, अखरोट, रेड राइस, पहाड़ी नमक, वूलन प्रोडक्ट, गुलाब जल, साड़ी, सूट, कोकरी, उनी वस्त्र, आर्टीफिशियल ज्वैलरी, पंजाबी जूती, घरेलू सामाग्री आदि का विक्रय किया जा रहा है।

Advertisement

मेले में अब तक 142 स्वयं सहायता समूहों द्वारा अपने स्टॉल स्थापित किये गये हैं, जिसमें उत्तराखण्ड के 97 तथा अन्य राज्यों के 45 स्टॉल शामिल हैं।

इसके साथ ही मेले में अन्य विभागों द्वारा भी विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के 50 स्टॉल स्थापित किये गये हैं।

Advertisement

मेले में शनिवार को वन विभाग एवं पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें विभागीय अधिकारी रामेन्द्र पाल, बीडीसी मेंबर/प्रधान कोडराना सहित अन्य 56 प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। सम्मेलन में पंचायती राज व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इसके साथ ही प्रधान के अधिकार/कर्तव्यों, पंचायत विकास सूचकांक, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल की जानकारी दी गई।

Advertisement

इस मौके पर प्रधानों द्वारा अपने-अपने ग्राम पंचायत में किये जा रहे विकास कार्यों का अनुभव साझा किये गये।

सरस मेले में सूचना विभाग के तत्वाधान में श्रीदेव सुमन नाट्य सांस्कृतिक कला मंच के कलाकारों द्वारा पेड़ बचाओं और स्वच्छता पर शानदार लोक नृत्य का प्रस्तुति दी गई।

Advertisement

जिला युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत को शनिवार महिला/युवक मंगल दल चम्बा द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई।

शिक्षा विभाग के तत्वाधान में पूर्णानन्द इंटर कालेज, रा.इ.का. तपोवन तथा लालबहादूर जू.हा.स्कूल ढालवाला के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।

Advertisement

सांस्कृतिक संध्या में हेमा करासी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जा रही है।

 

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंग:-सोमेश्वर विधानसभा में कांग्रेस की हाथ जोड़ों यात्रा बैठक आयोजित।

khabaruttrakhand

Uttarakhand UCC: ड्राफ्ट कमेटी का 15 दिन का समय बढ़ाया गया, 26 जनवरी को खत्म हो रहा था कार्यकाल: सूत्र

cradmin

31st के जश्न में शराब पीकर सड़क पर भर्राटा भरने वालों की अब खैर नहीं,यहाँ यातायात पुलिस ने चलाया ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ चैकिंग अभियान।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights