दुःखद हादसा:-गल्ला गोदाम का चावल लेकर जा रहा वाहन यहां सड़क हादसे का शिकार, एक कि मौके पर ही मौत।
मिल रही जानकरी के अनुसार यह दुखद हादसा आज दिनांक 8/1 /24 को सुबह सुबह जब समय करीब 4:20 के लगभग बताया गया है।
Advertisement
एक ट्रक संख्या यूके 06 सीसी 7465 जो कि बताया जा रहा है कि सितारगंज से गल्ला गोदाम श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल का चावल लेकर आ रहा था जो कि एन एच पी सी मोड देवप्रयाग के पास खाई में गिर गया।
वहीं इस दुःखद हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने की बात सामने आयी है।
Advertisement
यह जानकरी मिली है कि यह ट्रक जिसे चालक जगजीत सिंह पुत्र लखबीर सिंह उम्र करीब 37 वर्ष निवासी हरदासपुर पीलीभीत उत्तर प्रदेश चला रहा था जिसकी जिसकी मौके ही पर मृत्यु हो गई है।
जिसको एस,डी,आर,एफ की मदद से बाहर निकाला जा रहा है।
Advertisement
चालक के परिजनों को सूचित किया जा चुका है आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
Advertisement