khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीस्टोरी

ब्रेकिंग/Breaking:-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही एक यूटिलिटी हुई दुघर्टना का शिकार, इतने लोग थे सवार।

गंगोत्री राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना चार घायल:-

सुभाष बडोनी/उत्तरकाशी

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही एक यूटिलिटी सुक्की टॉप के पास दुघर्टना ग्रस्त वाहन(A/F) दुर्घटनागस्त हो गया।

वाहन में चालक सहित कुल 04 लोग सवार थे, जिनमें एक गम्भीर घायल, एक घायल तथा 2 को सामान्य चोटें आयी हैं।

थानाध्यक्ष हर्षिल उमेश नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर है, घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है।

1- आयुष सेमवाल पुत्र श्री सुरेश सेमवाल, निवासी मुखवा, थाना हर्षिल उत्तरकाशी उम्र 17 वर्ष(सामान्य चोटें)

2- सुरेश पुत्र श्री विक्रम सिंह राणा निवासी बयाणा, मनेरी उत्तरकाशी उम्र 26 वर्ष(सामान्य चोटे)

3- रतन गिरी पुत्र श्री मोहन गिरी निवासी बयाणा, मनेरी उत्तरकाशी उम्र 40 वर्ष(घायल)

4- विजय पाल सिंह मराठा निवासी किशनपुर उत्तरकाशी उम्र 55 वर्ष(गम्भीर घायल)

Related posts

जनपद टिहरी गढ़वाल की समस्त क्षेत्र पंचायतों में निवर्तमान प्रमुखों तथा समस्त ग्राम पंचायतों में निवर्तमान प्रधानों को किया प्रशासक नियुक्त।

khabaruttrakhand

जिलाधिकारी के निर्देशन में मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में वीर चंद्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय होमस्टे गृह आवास (होमस्टे) विकास योजना एवं ट्रैकिंग ट्रैक्शन सेंटर होमस्टे अनुदान योजना की जिला अनुश्रवण समिति की बैठक की गई आहूत।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-उत्तराखंड व समीपवर्ती क्षेत्रों के विकलांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश के भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग के तत्वावधान में शिविर का आयोजन

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights