khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीस्टोरी

ब्रेकिंग/Breaking:-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही एक यूटिलिटी हुई दुघर्टना का शिकार, इतने लोग थे सवार।

गंगोत्री राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना चार घायल:-

सुभाष बडोनी/उत्तरकाशी

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगोत्री से उत्तरकाशी की ओर आ रही एक यूटिलिटी सुक्की टॉप के पास दुघर्टना ग्रस्त वाहन(A/F) दुर्घटनागस्त हो गया।

वाहन में चालक सहित कुल 04 लोग सवार थे, जिनमें एक गम्भीर घायल, एक घायल तथा 2 को सामान्य चोटें आयी हैं।

थानाध्यक्ष हर्षिल उमेश नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर है, घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है।

1- आयुष सेमवाल पुत्र श्री सुरेश सेमवाल, निवासी मुखवा, थाना हर्षिल उत्तरकाशी उम्र 17 वर्ष(सामान्य चोटें)

2- सुरेश पुत्र श्री विक्रम सिंह राणा निवासी बयाणा, मनेरी उत्तरकाशी उम्र 26 वर्ष(सामान्य चोटे)

3- रतन गिरी पुत्र श्री मोहन गिरी निवासी बयाणा, मनेरी उत्तरकाशी उम्र 40 वर्ष(घायल)

4- विजय पाल सिंह मराठा निवासी किशनपुर उत्तरकाशी उम्र 55 वर्ष(गम्भीर घायल)

Related posts

Nainital में रात 10 बजे के बाद DJ पर प्रतिबंध लगाया गया, Christmas और New Year के जश्न की रौनक कम हो सकती है।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में दो दिवसीय 40वां आईसीआरओ स्नातकोत्तर शिक्षण कार्यक्रम का आयोजन।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-एफेरेसिस में राज्य स्तरीय क्षमता निर्माण कार्यशाला संपन्न एम्स ऋषिकेश में हुआ सीएमई का सफल आयोजन ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights