khabaruttrakhand
BLOGGERआकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित राइफलमैन गब्बर सिंह नेगी को जन्म दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि।

विक्टोरिया क्रॉस से सम्मानित राइफलमैन गब्बर सिंह नेगी को जन्म दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि।

प्रथम विश्व युद्ध में अदम्य साहस का परिचय देने वाले 39वें गढ़वाल राइफल्स की दूसरी बटालियन में राइफलमैन रहे वीर गब्बर सिंह नेगी के जन्म दिवस पर सोमवार को चंबा बाजार टिहरी गढ़वाल में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि सेंटर कमांडेंट गढ़वाल राइफल रेजीमेंट केन्द्र बिग्रेडियर विनोद सिंह नेगी (वी.एस.एम) द्वारा राइफलमैन गब्बर सिंह नेगी वी.सी. स्मारक में पुष्पचक्र अर्पित कर सलामी देते हुए श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, राज्य मंत्री/अध्यक्ष ओबीसी संजय नेगी, नगरपालिका अध्यक्ष चम्बा शोभनी धनोला, सुबेदार मेजर नन्दकिशोर, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी चंद्र बहादुर पून, जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन संजय रावत, परिजन कमल सिंह नेगी व इन्द्र सिंह नेगी, पूर्व सैनिकों, मेला समिति के पदाधिकारियों एवं अन्य गणमान्यों द्वारा पुष्पचक्र एवं फूल मालाएं अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

इस अवसर पर गढ़वाल राइफल रेजीमंेट केन्द्र लैंसडोन एक टुकड़ी द्वारा पाइप बैंड के साथ ही रिथलिंग परेड में फ्लार ऑफ द फारेस्ट धुन बजाते हुए बिगुल कॉल में लास्ट पॉज और रोज की धुन से सलामी दी गई। साथ ही पूर्व सैनिकों एवं वीरगंनाओं को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मुख्य अतिथि ने राइफलमैन गब्बर सिंह नेगी की वीरगाथा का वर्णन करते हुए समारोह आयोजकों का गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

वहीं उन्होंने राइफलमैन गब्बर सिंह नेगी के शौर्य औ समर्पण की वीरगाथा से भावी पीढ़ी को अवगत कराने को कहा, ताकि उनमें देश के प्रति सेवा एवं सम्मान की भावना जागृत हो।

इस मौके पर पूर्व सूबेदार मेजर सोबन सिंह पयाल, एसडीएम संदीप कुमार, सूबेदार पुष्कर सिंह व ताजवीर सिंह नेगी, नायब सूबेदार संतोष, महावीर सिंह, प्रविन्द्र, संरक्षक देव सिंह पुण्डीर, प्रधान मन्यूड़ गांव कुसुम नेगी, क्षे.पं.स. बीना धनोला आदि अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के सचिव स़ुधांश पंत ने रविवार को एम्स ऋषिकेश के विभिन्न विभागों, अस्पताल के विभिन्न वार्डों, ट्रॉमा सेंटर में ट्रॉमा वार्ड का किया सघन दौरा।

khabaruttrakhand

आगामी चार धाम यात्रा के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से चलाने हेतु नगर पंचायत चमियाला भवन में आहूत की गई बैठक ।

khabaruttrakhand

Nainital में रात 10 बजे के बाद DJ पर प्रतिबंध लगाया गया, Christmas और New Year के जश्न की रौनक कम हो सकती है।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights