khabaruttrakhand
आध्यात्मिकनैनीताल

सरोवर नगरी में होली जलूस निकाल कर दी नगर वासियों को शुभकामनाएं।

स्थान नैनीताल।

सरोवर नगरी में होली जलूस निकाल कर दी नगर वासियों को शुभकामनाएं।

रिपोर्ट । ललित जोशी।

सरोवर नगरी नैनीताल में राम सेवक सभा के तत्वावधान में व नव सांस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा में भी होली का आयोजन किया गया इस मौके पर समिति अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत व महासचिव पूरन पांडे ने सभी लोगों को होली की शुभकामनाएं दी ।होली गायन कर लोगों को मन्त्र मुग्ध कर दिया ।

वही राम सेवक सभा के होलियारों ने शहर में होली जलूस निकाल कर नगर वासियों को होली की शुभाशीष दी।

बरस दीवाली बरसे फ़ाग हो हो होल्क रे ।
सबको मुबारक मंजर फूलों फली ऐसी होली खेले नगर निवासी ।

इस दौरान सरोवर नगरी को होली के रंगों से रंग दिया।
अबीर गुलाल से जमकर एक दूसरे को रंग दिया ।
इस दौरान राम सेवक सभा के होल्यारों के साथ साथ नगर के वासी भी मौजूद रहे।
होली जलूस राम सेवक सभा मैदान से शुरू हुआ ।
जहां से लोग होली गाते हुए व अबीर गुलाल उड़ाते हुए पूरे बाजारों में घूमने के बाद फिर होली जलूस राम सेवक सभा पहुँचा। जहां नगर वासियों को होली की शुभकामनाएं दी गई।

Related posts

नैनीताल के संस्कार पांडे की फ़िलैटली प्रदर्शनी रही विशेष आकर्षण का केंद्र ।

khabaruttrakhand

धर्म:-श्री राम सेवक सभा के तत्वावधान में होगा शिव पुराण।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंगः-मुख्यमंत्री धामी पहुंचे रामगढ़ ,रविन्द्र नाथ टैगौर की 161वीं जन्मोत्सव समारोह में की शिरकत

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights