रिपोर्टर गोविन्द रावत
सीएचसी स्वास्थ्य केन्द्र भिकियासैंण में स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित
भिकियासैंण – अल्मोड़ा जिले के विकास खंड भिकियासैंण के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र भिकियासैंण में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें टीकाकरण अभियान से जुड़े एएनएम व आशा हेल्थ वर्करों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान कार्यक्रम में राजकीय इंटर कालेज भिकियासैंण के एनएसएस स्वयं सेवियों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पीयूष रंजन ने किया, उन्होंने टीकाकरण अभियान से जुड़े विकास खंड के एएनएम व आशा वर्करों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।इस मौके पर नवल जोशी, जयंती जोशी, दीपा मावड़ी, माया बंगारी, सरस्वती मेहरा, पुष्पा कांडपाल आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।