khabaruttrakhand
आध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंड

ब्रेकिंगः-अपने शीतकालीन आवास से माँ गंगा गंगोत्री धाम के लिए रवाना. माँ गंगा अपने भक्तों को गंगोत्री धाम में देंगी अपने दर्शन।

अपने शीतकालीन आवास से माँ गंगा गंगोत्री धाम के लिए रवाना. माँ गंगा अपने भक्तों को गंगोत्री धाम में देंगी अपने दर्शन।

रिपोर्ट:-subhash badoni उत्तरकाशी.

आज माँ गंगा कि डोली अपने शीतकाल आवास मुखवा से गंगोत्री धाम के लिए प्रस्थान कर चुकी है. सोमेश्वर देवता के सानिध्य में माँ गंगा कि डोली अपने शीतकालीन आवास से मुखवा से 12:15 बजे गंगोत्री धाम के लिए निकल चुकी है।
आज माँ गंगा कि डोली भैरोघाटी पहुंचेगी. भैरोघाटी में आज माँ गंगा कि डोली रात्रि विश्राम करेगी तथा कल सुबह माँ गंगा कि डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी।

गंगा पुरोहित राजेश सेमवाल के अनुसार माँ गंगा के कपाट खुलने का समय कल 11:15 पर होगा।
कल से श्रदालुओ के लिए माँ गंगा के दर्शन गंगोत्री धाम में होंगे. पिछले दो वर्षो से कोरोना काल के समय श्रदालुओ को माँ गंगा के दर्शन नहीं हो पा रहे थे. इस बार सभी श्रदालु माँ गंगा के दर्शन कर पाएंगे।

Related posts

Uttarkashi Tunnel: मजदूरों को निकालने का काम तेज, अगले 15 घंटे होंगे अहम

khabaruttrakhand

स्वास्थ्य मंत्री ने Uttarakhand में Covid से निपटने के लिए पर्याप्त तैयारियों का आश्वासन दिया, नए संस्करण के जवाब में तैयारी के उपायों का वर्णन किया।

khabaruttrakhand

यहां प्रेस क्लब पहुँचकर सूचना महानिदेशक ने  पत्रकारों की समस्याओं के निराकरण का दिया आश्वासन।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights