khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडदिन की कहानीनैनीताल

ब्रेकिंग:-मूसलाधार बारिश के चलते दो राज्य मार्ग व पाँच ग्रामीण मार्ग हुए बन्द। युद्ध स्तर पर खोलने का किया जा रहा कार्य।

स्थान । नैनीताल।

मूसलाधार बारिश के चलते दो राज्य मार्ग व पाँच ग्रामीण मार्ग हुए बन्द। युद्ध स्तर पर खोलने का किया जा रहा कार्य।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास देर रात से अचानक मूसलाधार बारिश शुरू
हो गई है जो लगातार जारी है।

बारिश के चलते दो राज्य मार्ग, रामनगर भण्डारपानी, काठगोदाम सिमलिया बेंड, के अलावा पांच ग्रामीण मार्ग जिनमें अमृतपुर जमरानी, चमोली बड़ोन, कान्ता ककोड़ हरिश्ताल, बिचखाली पाटली, नेलना चोपड़ा, मार्ग मूसलाधार बारिश के चलते बन्द हो गये हैं। जिन मार्गों को खुलवाने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
आज रविवार की छुटी होने से स्कूल के बच्चों को स्कूल जाने से राहत मिल गई। नही तो जिस तरह से मूसलाधार बारिश हो रही थी लगातार पहाड़ो से मलुवा पथरो के आने का भय बना रहता है।
इधर लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जनपद नैनीताल के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है।

जनपद नैनीताल के स्नोव्यू में
सबसे अधिक बारिश 83.00एम एम व सबसे कम रामनगर 11.00 एम एम रिकॉर्ड की गई।

अलबत्ता कोई जनहानी का समाचार प्राप्त नही हुआ है। कइयों के घरों में जरूर मलुवा आदि घुस गया है।

पहाड़ो से पत्थरों के लुढ़कने का सिलसिला जारी है। इधर मूसलाधार बारिश के चलते नैनीताल में सुनसानी दिखाई दे रही है।
शनिवार व रविवार होने की वजह से सरोवर नगरी में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होता हुआ दिखाई देता है पर सभी पर्यटक होटलों में दुबके हुए हैं।
नाव चालक से लेकर घोड़ा चालक, व रोजमर्रा काम करने वालों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
इधर मूसलाधार बारिश के साथ आड़ी टेढ़ी बारिश की बौछारें से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। सरोवर नगरी में देर रात से ही भयंकर कोहरा छाया हुआ है । जिससे आमने सामने भी लोग नही दिखाई दे रहे हैं। बारिश के चलते नालियों के बन्द हो जाने से बारिश का पानी सड़को पर बह रहा है। आने जाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Related posts

Uttarakhand Cabinet: PM आवास के लाभार्थियों पर सरकार मेहरबान, अब देना होगा कम पैसा…जानें और क्या फायदे

cradmin

ग्रीष्मकाल के चलते जनपद के ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में पेयजल संकट उत्पन्न होने की सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल संकट से आच्छादित क्षेत्रों में नियमित/वैकल्पिक पेयजल आपूर्ति बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी द्वारा अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व ।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-रोडबेज आर एम पूजा को खरी -खरी, आम आदमी की जान बचाना है बड़ी बात। दीपक रावत

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights