khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तरकाशीउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराष्ट्रीयरुद्रप्रयागविशेष कवरहरिद्वार

ब्रेकिंग:-श्रीराम तपस्थली ब्रह्मपुरी आश्रम में जुटे संत, गंगा की अविरलता समेत कई मुद्दों पर हुआ चिंतन मंथन।

आज श्रीराम तपस्थली ब्रह्मपुरी आश्रम में जुटे संत, गंगा की अविरलता समेत कई मुद्दों पर हुआ चिंतन मंथन महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज के सानिध्य में, आचार्य गोविंदाचार्य भी रहे मौजूद

ऋषिकेश : श्री तपस्थली ब्रह्मपुरी आश्रम में में जुटे संत गंगा की अविरलता समेत कई मुद्दों पर हुआ मंथन महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज के सानिध्य में, आचार्य गोविंदाचार्य भी रहे मौजूद ।

श्री राम तपस्थली ब्रह्मपुरी में एक सभा का आयोजन किया गया।
अखिल भारतरीय संत समिति एवं विरक्त वैषणव मंडल के तत्वाधान में महामंडलेश्वर दयानन्द दास महाराज के सानिध्य में अध्य्क्षता महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज ने की।
इस दौरान पूर्व थिंक टैंक कहे जाने वाले आचार्य गोविंदाचार्य भी मौजूद रहे जो गंगा यात्रा कर लौटे हैं वहीं उन्होंने बताया कि 2020 में इसी जगह से उन्होंने यात्रा शरू की थी और यहीं पर आज समापन किया गया यात्रा का।
कार्यक्रम का संचालन तुलसी मानस मंदिर के महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने किया।

इस दौरान संत समाज ने गंगा की अविरलता, संरक्षण और संवर्धन पर चर्चा वार्ता हुई और चिंतन मंथन चला, महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ पर कई बिंदुओं पर आज संत समाज ने चर्चा वार्ता और मंथन किया, जिसमें प्रमुख तौर पर विषय था निर्मल गंगा अविरल गंगा गंगा में जो गंद्गगी फैलाते हैं गंगा को गंदा कर रहे हैं उसको कैसे रोके।
दूसरा था यह देवभूमि है , हरिद्वार से लेकर देवप्रयाग तक कुम्भ क्षेत्र है यह इस क्षेत्र में मांस मदिरा पूरी तरह से बंद किया जाये।
तीसरा बिंदु उत्तरकहण्ड में अत्रिक्रमण बहुत हो रहा है, विधर्मी लोग, दूसरे धर्म के लोग यहाँ आ रहे हैं जंगलों में ठिकाना बना रहे हैं, वनों को काट रहे हैं, अतिक्रमण कर रहे हैं।
चौथा लव जेहाद. यहाँ भोली भाली लड़कियों को ले जाते हैं।
इस पर भी चर्चा की गयी, पांचवा जाम के मामले में भी चर्चा की गयी।
ऋषिकेश क्षेत्र में ट्रैफिक जाम काफी लगता है तथा यहाँ से आठ किलोमीटर सब्जी फल कुछ लेने जाते हैं तो एक घंटे के बजाये वह पांच घंटे में आता है जो एक बड़ी समस्या है।
इस पर भी सरकार को संज्ञान लेना चाहिए तथा कुछ न कुछ करना चाहिए।
अभी चार धाम यात्रा शुरू नहीं हुई जब यात्रा चलेगी तब क्या हाल होगा।
चार पांच महीने कुछ न कुछ इस समस्या के लिए करना चाहिए।
छठा, राफ्टिंग को लेकर भी चर्चा की गयी. यहाँ पर हम विरोध नहीं कर रहे हैं राफ्टिंग का, अश्लीलता, चीखते चिल्लाते हैं यहाँ पर, इससे हम लोग परेशान हो जाते हैं तथा पूजा पाठ, धार्मिक काम करने में समस्या होती है।
आप राफ्टिंग करिये हम विरोध नहीं करते हैं इस क्षेत्र में इस तरह की हरकत को रोकने के लिए कुछ न करना चाहिए.

इस दौरान जिनकी उपस्थित रही उनमें महामंडलेश्वर रामेश्वर दास महाराज महामंडलेश्वर दया राम दास महाराज महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज महंत स्वामी विजय स्वरुप महाराज , साक्षी धाम बृंदावन, स्वामी आलोक हरी महाराज, भगवान् भवन ऋषिकेश, महंतराम दास त्यागी, तपोवन, श्री महंत चक्रपाणि दास, सुदर्शनाचार्य जी, ब्रह्मपुरी, रवि प्रपन्नाचार्य महाराज, हरे राम दास, विवेकानंद दास, गंगा दास, महंत छोटन डीएसए, राज राम दास त्यागी, विवेकानंद दास हरी दास, विनहम शास्त्री, कार्यक्रमा शंकर दास, पूर्ण दास, काली दास, सूरज दास, अरविन्द दास, गणेश दास, राम दास, अमृत दास, मनसुखा दास, अशोक दास, ईश्वर देव शास्त्री, अमर देव शास्त्री , आशीष, कौशलपति,आचार्य सुशील कुमार नौटियाल, सुरकण्डा डोली उपासक अजय विजल्वाण जी सचिन डबराल,मदनमोहन दास, श्याम दास, राम चौबे, अभिषेक शर्मा,अनुका दास, अमर दास , रीना उनियाल, स्वेता भट्ट, शकुंतला असवाल, अश्वनी चौबे, पुजारी,सरोज कोठारी, कमल मित्तल, चित्रमणि, रघुनाथ दास, श्यामवर, विशालभारती, राजेश्वर सिंह श्री राम चंद्र निलयम
वामन दास, इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related posts

Uttarkashi : Chardham Alvedar Road परियोजना में अमेरिकन ऑगर मशीन का उपयोग करके Silkyara Tunnel में फंसे 41 कर्मचारियों को बचाने के लिए कैसे महत्वपूर्ण

khabaruttrakhand

Haridwar: उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankhar के दौरे के लिए तैयारी में, रूट हुए डायवर्ट; चप्पे-चप्पे पर तैनात होंगे जवान

khabaruttrakhand

रामलीला में मच रही धूम, सीता राम विवाह व परशुराम लक्ष्मण संवाद ने राम भक्तों को चार घँटे तक अपने अभिनय से बांधे रखा।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights