khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारआध्यात्मिकउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनविशेष कवर

ब्रेकिंग:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में 16 वीं उत्तराखंड स्टेट एसोसिएशन ऑफ ईएनटी सर्जंस के तत्वावधान में स्टेट कांफ्रेंस विधिवत शुरू।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में 16 वीं उत्तराखंड स्टेट एसोसिएशन ऑफ ईएनटी सर्जंस के तत्वावधान में स्टेट कांफ्रेंस विधिवत शुरू हो गई। जिसमें ईएनटी चिकित्सक अपने अनुसंधान पर आधारित रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे साथ ही इंस्ट्रेक्शनल कोर्स ,विशेषज्ञों की परिचर्चा व लाइव सर्जरी का आयोजन किया जाएगा।

तीन दिवसीय स्टेट कांफ्रेंस में देश विदेश से करीब 300 से अधिक ईएनटी विशेषज्ञ शिरकत कर रहे हैं।

उत्तराखंड स्टेट एसोसिएशन ऑफ ईएनटी सर्जंस की ओर से आयोजित स्टेट कांफ्रेंस का डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सविर्सेज उत्तराखंड( डीजीएचएस ) व एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने संयुक्त रूप से विधिवत शुभारंभ किया।

संस्थान की कार्यकारी निदेशक व सीईओ प्रोफेसर डॉक्टर मीनू सिंह की देखरेख में आयोजित व मार्गदर्शन में डिपार्टमेंट ऑफ ईएनटी और हेडएन नैक सर्जरी द्वारा आयोजित 16 वीं कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. विनीता शाह ने कहा कि ईएनटी प्रेक्टिसनल्स जितने अधिक समय गूढ़ अध्ययन व बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, वह देश के विभिन्न क्षेत्रों में जनमानस को अच्छी व गुणवत्ता परक सेवा दे पाएंगे , उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश बेहतर चिकित्सा शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने कहा कि एम्स संस्थान राज्य के चिकित्सकों के साथ साथ देश के अन्य भागों के चिकित्सकों को भी प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाने के कार्य में जुटा है।

एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने बताया कि संस्थान के ईएनटी विभाग से विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं जिसका लाभ उत्तराखंड के साथ साथ देशभर के मरीजों को प्राप्त हो रहा है।

इस दौरान उन्होंने मुहं व गले के कैंसर के समाधान के लिए विभाग के द्वारा और बेहतर सेवाएं देने के लिए भी सुझाव दिए। उद्घाटन समारोह में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. आलोक जैन, सचिव एस एस बिष्ट, पैटर्न डा. डीएम काला, अतिविशिष्ट अतिथि एम्स देवघर के निदेशक प्रोफेसर सौरभ वाष्र्णेय, संस्थान की डीन एकेडमिक्स प्रो. जया चतुर्वेदी, चिकित्सा अधीक्षक प्रो. संजीव मित्तल आदि ने भी विचार रखे। संस्थान के ईएनटी विभागाध्यक्ष व आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर मनु मल्होत्रा ने बताया कि कांफ्रेंस में देशभर से 300 से अधिक विशेषज्ञ व शल्य चिकित्सक प्रतिभाग कर रहे हैं। कांफ्रेंस में आयोजित प्रदर्शनी में 35 फार्मा कंपनियों ने अपने प्रोडक्ट्स प्रदर्शित किए। इस अवसर पर एम्स के ईएनटी विभागाध्यक्ष व आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर मनु मल्होत्रा, सचिव डा. मधुप्रिया, डा. अमित कुमार, डा. अमित कुमार त्यागी, डा. अभिषेक भारद्वाज आदि मौजूद थे।

Related posts

एम्स ऋषिकेश ने देशभर के मेडिकल संस्थानों में किया झंडा बुलंद गतवर्ष के मुकाबले एक पायदान की बढ़त के साथ संस्थान को मिली 13वीं रैंक।

khabaruttrakhand

Uttarakhand High Court: वन विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों की नौकरी पर लटकी तलवार हटी, हाई कोर्ट ने हटाने के आदेश पर लगाई रोक

cradmin

उत्तराखंड सरकार द्वारा कुमाऊं विश्वविद्यालय को 26.4 एकड़ भूमि दिये जाने पर कुमाऊँ विश्वविद्यालय संघ पदाधिकारीयो ने जताया आभार।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights