उत्तरकाशी(गंगोत्री)
मृतक का अन्तिम संस्कार कर पुलिस जवानों ने निभाया मानवता का फर्ज।
सुभाष बडोनी उत्तरकाशी
पश्चिम बंगाल कोलकाता से अपनी पत्नी व बालिका के साथ चारधाम यात्रा पर आये श्रद्धालु अशोक कुमार घोष (64 वर्ष) का गंगोत्री में अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों द्वारा श्रद्धालु को पीएचसी गंगोत्री ले जाया गया, जहां पर उपचार के दौरान श्रद्धालु की मृत्यु हो गई पुलिस जवानों द्वारा मृतक के शव को कागजी कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी लाया गया, कागजी कार्यवाही के पश्चात परिजन शव को वापस ले जाने में असमर्थ होने पर उनके द्वारा मदद मांगने पर उत्तरकाशी पुलिस के जवानों एसएचओ श्री दिनेश कुमार, हे0कानि0 रणजीत कुमार, कानि0 राधे श्याम (चौकी गंगोत्री) व होमगार्ड प्रदीप थापा (चौकी गंगोत्री) द्वारा स्थानीय लोगों व श्री काशी विश्वनाथ सेवा मण्डल के सहयोग से कल केदारघाट उत्तरकाशी पर हिन्दु रिति रिवाज के साथ मृतक का अंन्तिम संस्कार कर मानवता का धर्म निभाया गया।