चंबा। टिहरी जनपद के चंबा थाने के पास भूस्खनल से हुआ दर्दनाक हादसा।
यहाँ चम्बा- नई टिहरी सड़क मार्ग पर ऊपर पहाड़ से अचानक आये भारी मलबे के नीचे सड़क के किनारे खड़ी एक कार दब गई।
वही बताया जा रहा है कि कार में बैठी दो महिलाओं समेत एक चार माह के बच्चे की भी इस दुखद हादसे में मौत की खबर सामने आई।
इस हादसे के बाद चम्बा नई टिहरी में हड़कंप मच गया।
वही देर शाम तक चलाये जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन के फलस्वरूप , कार को काट कर तथा उसमें में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला लिया गया ।
लेकिन तबतक तीनो ही कला के ग्रास में समा चुके थे।
वही जनपद टिहरी पुलिस ने जवानों ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल बौराड़ी भिजवा दिया ।
यह बहुत ही दर्दनाक एवं दिल दहलाने वाली घटना सोमवार को दोहपर करीब एक बजे घटित हुई।
जिसपर चंबा थाने के पास चंबा नई टिहरी सड़क पर मौत का सामान पहाड़ी से भारी भूस्खलन के रूप में नीचे आया।
वही इस मलबे में सड़क के किनारे खड़ी एक कार दब गई थी।
वही जानकारी मिल रही है कि उस दौरान कार में पूनम खंडूरी (25) पत्नी सुमन खंडूरी, निवासी कंडीसौड़ जसपुर गांव, सरस्वती देवी (42) पत्नी विनोद रतूड़ी निवासी चंबा सुमन की बड़ी बहन तथा सुमन का चार माह पुत्र बैठा था।
इस दुःखद घटना चक्र मामले में चंबा थाना प्रभारी एसएस बुटोला ने बताया कि सुमन खंडूरी अपने परिवार को लेकर अपनी ससुराल रानीचौरी के डारगी गांव जा रहा था।
वह दोपहर एक बजे से कुछ देर पहले ही वह चंबा पहुंचा था और अपनी कार को चंबा थाने के पास चंबा नई टिहरी सड़क के किनारे खड़ी कर स्वंय चंबा बाजार में सामान लेने चला गया था।
लेकिन किश्मत को कुछ और ही मंजूर था और नतीजन कुछ ही देर में अचानक पहाड़ी से भारी भूस्खलन होने से मलबा उनकी कार के ऊपर आ गया।
वही कार जिसमें सुमन की पत्नी, बड़ी बहन और चार माह का बच्चा कार के अंदर थे वह एक साथ मलबे में दब गये।
देर सांय तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस एवं एसडीआरएफ की टीम द्वारा कटर की मद्द से कार को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर तीनों के बाहर निकाला गया।
वही इस घटना के बाद मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने जांच के तीनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने तीनों शवों को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भिजवाया दिया ।
वही एहतियात के तौर पर जिलाधिकारी के निर्देश पर भूस्खलन वाले स्थान के आसपास घरों को खाली करवाने के साथ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रखने के साथ आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध करने के निर्देश दिये गए है।
इस घटना के बाद घटनास्थल पर पहुँचे आपदा अधिकारी ने बृजेश भट्ट ने बताया कि मलबा हटाने की कार्यवाही अभी जारी है।
वही इस घटना के बाद मौके पर टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय, सीएमओ डॉ. मनु जैन, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एसीएमओ एलडी सेमवाल, ईई लोनिवि चंबा डीएस खाती, डीएसओ अरुण वर्मा, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, खेम सिंह चौहान, विनोद रतूड़ी,अतर सिंह, यशपाल सजवाण सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे।
यह एक बड़ी दुघर्टना थी जिससे पूरे टिहरी क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी।
वहीँ घटना स्थल पर लोगों का तांता लग गया।