khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडखेलटिहरी गढ़वालदिन की कहानीदेहरादूनराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरीहरिद्वार

ब्रेकिंग:-एसएसपी कार्यालय में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन, थानाध्यक्षो को जारी किये गये कई दिशा निर्देश।

नई टिहरी :- कार्यालय में  किया गया मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन।

दिनांक 24-08-2023 को श्री नवनीत सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा जनपद की सड़कें खराब होने के चलते SSP कार्यालय में V.C के माध्यम से जनपद में घटित अपराधों की समीक्षा करते हुए कई दिशा निर्देश जारी किए गए ।

धोखाधड़ी के मुकदमों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे “ऑपरेशन प्रहार” के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।

C.M हैल्पलाईन पोर्टल में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए SSP टिहरी  द्वारा सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिकायतकर्ता से थानाध्यक्ष स्वयं पोर्टल के माध्यम से ही बात करेंगे और शिकायतकर्ता की समस्या का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करेंगे ।

यह भी निर्देशित किया कि जो भी थानाध्यक्ष लापरवाही करेंगे उन्हें थाने से हटाकर उनके विरुद्द विभागीय कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी ।

पुलिस मुख्यालय द्वारा गुमशुदा बच्चों/महिलाओं की तलाश हेतु दिनांक 01/09/2023 से चलाए जाने वाले ऑपरेशन स्माईल अभियान की सफलता हेतु जिलास्तर व थाना स्तर पर टीमों का गठन करते हुए सभी थाना प्रभारियों को ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

मादक पदार्थों की विक्री करने वालों के विरुद्द NDPS Act, के अंतर्गत कार्यवाहियों को बढ़ाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया ।

सात वर्ष से कम सजा वाले अपराधों में 41 (A) CRPC के अनुपालन हेतु मा0 सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।

मानसूनी सीजन को देखते हुए  तथा कई क्षेत्रों में भारी बारिश के दृष्टिगत , जिससे की आपदा की संम्भावना बनी हुई हैं।

अतः SSP टिहरी  द्वारा सभी थानाध्यक्षों एवं चौकी प्रभारियों को मय आपदा उपकरणों के तैयारी हालत में रहने हेतु आदेशित किया गया ।

लंबित विवेचनाओं, जांचों, शिकायती प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण एवं माननीय न्यायालय से निर्गत आदेशिकाओं के तामील किये जाने हेतु भी समुचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये ।
SSP महोदय द्वारा M.V Act, Excise Act एवं पुलिस एक्ट के चालान बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।
मासिक अपराध गोष्ठी में श्री जोधराम जोशी अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, श्री सुरेंद्र प्रसाद बलूनी (C.O ट्रैफिक), श्रीमती ओसिन जोशी CO ऑप्स/टिहरी गढ़वाल, एवं जनपद मुख्यालय के थाना प्रभारी/समस्थ शाखा प्रभारी आदि रहे मौजूद ।

Related posts

जनपद टिहरी के विभिन्न विद्यालयों में जन जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक- 04 अक्टुबर 2023 को भिलंगना ब्लॉक के रा०ई०का० घुमेटिधार में कार्यक्रम आयोजित।

khabaruttrakhand

कोटी कालोनी, टिहरी गढ़वाल में आयोजित 05 दिवसीय ‘टिहरी एक्रो फेस्टिवल‘ के प्रथम संस्करण के दूसरे दिन पैराग्लाईडिंग से सम्बन्धित 02 प्रतियोगिताएं की गई आयोजित।

khabaruttrakhand

CM Dhami के प्रस्थान के दौरान लंबित मांगों को लेकर PRD jawans द्वारा नारे लगाए जाने से Uttarakhand में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights