khabaruttrakhand
उत्तराखंड

पूर्व Cabinet मंत्री Mohan Singh Rawat ‘गांववासी’ का निधन, CM Dhami ने जताया शोक

पूर्व Cabinet मंत्री Mohan Singh Rawat ‘गांववासी’ का निधन, CM Dhami ने जताया शोक

Uttarakhand के पूर्व Cabinet मंत्री व वरिष्ठ BJP नेता Mohan Singh Rawat ‘गांववासी’ का निधन हो गया है। Mohan Singh Rawat लंबे समय से बीमार चल रहे थे। CM Dhami ने Mohan Singh Rawat ‘गांववासी’ के निधन पर शोक जताया है।

Uttarakhand के पूर्व Cabinet मंत्री व वरिष्ठ BJP नेता Mohan Singh Rawat ‘गांववासी’ का निधन हो गया है। Mohan Singh Rawat लंबे समय से बीमार चल रहे थे। Mohan Singh Rawat पूर्व में BJP सरकार में ग्राम्य विकास मंत्री थे।BJP पूर्व के निधन के बाद BJP कार्यकर्ताओं में शोक की लहर है। बता दें कि, CM Dhami, BJP प्रदेश अध्यक्ष Mahendra Bhatt ने Mohan Singh Rawat ‘गांववासी’ के निधन पर शोक जताया है।

BJP नेता Mohan Singh Rawat ‘गांववासी’ के निधन पर शोक जताते हुए CM Dhami ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत ‘गांववासी’ के निधन का समाचार अत्यंत दु:खत है। राज्य में संगठन की मजबूती में उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा। ईश्वर पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं संतप्त परिवारजनों को यह दु:ख सहने की शक्ति प्रदान करें।

Uttarakhand के BJP प्रदेश अध्यक्ष Mahendra Bhatt ने भी BJP नेता Mohan Singh Rawat ‘गांववासी’ को याद किया है। उन्होंने Mohan Singh Rawat ‘गांववासी’ के निधन पर शोक जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- BJP के वरिष्ठ नेता लाखों कार्यकर्ताओं के मार्ग दर्शक प्रदेश सरकार में पूर्व ग्राम्य विकास मंत्री Mohan Singh Rawat ‘गांववासी’ जी के गोलोक गमन का समाचार है। भगवान पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें, तथा परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

Related posts

कार्यवाही:- शराब के 30 मामलों में कर दिए 31 अभियुक्त गिरफ्तार । 07 वाहन किए गए सीज.

khabaruttrakhand

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदेय स्थलो में प्रयुक्त होने वाली ईवीएम- वीवीपैट की कमीशनिंग (उम्मीदवार सेटिंग) का कार्य 08 अप्रैल, 2024 से किया जाएगा प्रारम्भ ।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए बनेगा संयुक्त कैलेंडर, पांच सदस्यीय कमेटी गठित

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights