khabaruttrakhand
अपराधआकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवरस्टोरी

कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 4 गिरफ्तार* SOG व पुलिस की टीम ने तस्करों गिरफ्तार कर किया वन विभाग के सुपुर्द।

*कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 4 गिरफ्तार*
SOG व पुलिस की टीम ने तस्करों गिरफ्तार कर किया वन विभाग के सुपुर्द।
रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी /उत्तरकाशी।

अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी* द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण चुनाव हेतु अवैध/संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुये मुस्तैदी के साथ चैकिंग करने हेतु सभी कोतवाली/थाना प्रभारियों, एसओजी एवं एनटीएफ की टीम को जरुरी दिशा-निर्देश दिये गये है।

*पुलिस उपाधीक्षक बडकोट, सुरेन्द्र सिंह भण्डारी* के निकट पर्यवेक्षण तथा *SO पुरोला एवं प्रभारी SOG उत्तरकाशी* की देखरेख में एसओजी यमुनावैली व पुरोला पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सटीक जानकारी जुटाते हुये रात्रि में प्रतिबंधित कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते 4 तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

*पुलिस व एसओजी की टीम द्वारा कल 15.02.2024 की रात्रि में थाना पुरोला क्षेत्र मे कुमोला रोड़, नागराजा मन्दिर के पास छापेमारी कर डम्मर सिंह, प्रदीप, करन व ललित औली नामक 04 लोगों को वाहन संख्या UK07FB-8514 (WagonR) से कांजल-काठ की लकड़ी की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 25 नग लकड़ी व औजार बरामद की गयी।

तस्कर लकड़ी को गुन्दियाट गांव के जंगलों से काटकर ला रहे थे, जिसको वह विकासनगर व हिमांचल प्रदेश क्षेत्र मे बेचने की फिराक मे थे। पुलिस द्वारा तस्करों व लकड़ी को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु वन विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1- डम्मर सिंह पुत्र स्व0 गोपाल सिंह निवासी अशोक आश्रम बाडवाला थाना विकासनगर देहरादून
2- प्रदीप जीएम पुत्र पदम जीएम निवासी त्यूणी (रामगी) चातरा देहरादून
3- करन सिंह पुत्र स्व0 मोहन सिंह निवासी चातरा, मैन्द्रथ थाना त्यणी देहरादून
4- ललित ओली पुत्र स्व0 दल बहादुर निवासी अशोक आश्रम बाडवाला विकासनगर देहरादून।

*बरामद माल-* 25 नग कांजल-काठ की लकड़ी, 1 कटर, 1 दरांती

*पुलिस टीम-*
1- हे0कानि0 बबलू खान- एसओजी
2- हे0कानि0 अब्बल सिंह- थाना पुरोला
3- कानि0 अनिल तोमर- एसओजी
4- कानि0 सुनील जयाडा- एसओजी
5- कानि0 रणवीर सिंह -थाना पुरोला
6- कानि0 कैलाश चौहान- थाना पुरोला।

Related posts

सनातन चिंतन सभा का आयोजन! मल्लीताल पंत पार्क पर जुटे हिन्दूवादी संगठनों के लोग, छावनी बनी सरोवर नगरी।

khabaruttrakhand

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली मिलन कार्यक्रम के तहत एनएचपीसी गेस्टहाउस बनबसा में आयोजित एक कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों को सम्मानित कर उन्हें दीपावली की दी शुभकामनाएं।

khabaruttrakhand

जनपद टिहरी के विभिन्न विद्यालयों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिनांक 26 अक्टुबर 2023 को *भिलंगना ब्लॉक के रा०ई०का० कुमशीला* में एक दिवसीय आपदा संबंधी/त्वरित राहत-बचाव कार्य एवं जगरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights