khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तरकाशीउत्तराखंडदिन की कहानीराजनीतिकविशेष कवर

देवभूमि ढोल सागर कलामंच ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर जिला मुख्यालय में रैली निकालकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

देवभूमि ढोल सागर कलामंच ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर जिला मुख्यालय में रैली निकालकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन।

रिपोर्ट:- सुभाष बडोनी , उत्तरकाशी।

खबर उत्तरकाशी से है जहां पर देवभूमि ढोल सागर कलामंच गंगा व यमुना वैली के सभी बाजगी समुदाय ने अपनी एकसूत्रीय मांग को लेकर जिला मुख्यालय में ढोल दमांऊ रंणसिगा की गूंज के साथ रैली निकालकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

गंगा व यमुना वैली के बाजगी समुदाय ने ढोल दमांऊ जैसे बाध्य यंत्रों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर उत्तरकाशी में पहुंच कर नारेबाजी की और सरकार से मांग की है कि उत्तरकाशी जनपद के सभी अनुसूचित जाति के बाजगियों को कला एवं संस्कृति विभाग से मासिक पेंशन दी जाय।

उत्तराखंड राज्य की पृथक मांग में आन्दोलन कारियों के साथ बाजगी समुदाय ने भी अपना योगदान दिया है, और राज्य आन्दोलनकारियों के साथ बाजगी लोग भी अपने ढोल, दमांऊ,रंणसिगा व मसक बाजा के साथ उत्तराखंड राज्य की पृथक मांग के संघर्ष में सबसे आगे थे।

सरकार ने जब राज्य आन्दोलनकारियों की पेंशन लागू की तो, ढोल दमांऊ लेकर सबसे आगे रहे बाजगियों को क्यों नजरअंदाज कर दिया गया।

बाजगी समुदाय का कहना है कि यदि सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं करती है तो वह उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

इस दौरान भाग्यान दास अध्यक्ष बाजगी समुदाय, हरिदास , महावीर दास, कमलदास, प्रेमदास, बचन लाल, भाग्यान दास, मुकेश लाल,जलमदास, पुलमदास इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Related posts

ब्रेकिंग:-कोटी कालोनी, टिहरी गढवाल में 24 नवम्बर, 2023 से आयोजित 05 दिवसीय एक्रो फेस्टिवल की तैयारियां जोरो पर।

khabaruttrakhand

खोये हुए मोबाइल और पर्स को वापस दिलाकर पुलिस कार्मिकों ने वापस दिलाई मुस्कुराहट।

khabaruttrakhand

Uttarakhand: उपनल कर्मचारियों के लिए राहतभरी की खबर…हड़ताल की अवधि का नहीं कटेगा मानदेय, पढ़ें पूरी खबर

cradmin

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights