khabaruttrakhand
उत्तराखंडराजनीतिक

Election 2024: अजय भट्ट लखपति तो पत्नी हैं करोड़पति, BJP प्रत्याशी की चल संपत्ति 28 लाख बढ़ी; जानिए ब्योरा

Election 2024: अजय भट्ट लखपति तो पत्नी हैं करोड़पति, BJP प्रत्याशी की चल संपत्ति 28 लाख बढ़ी; जानिए ब्योरा

Election 2024: BJP प्रत्याशी अजय भट्ट की चल और अचल संपत्ति में पांच साल में इजाफा हुआ है। उनकी चल संपत्ति 28 लाख और अचल संपत्ति 11 लाख रुपये बढ़ गई है। पिछले चुनाव में बिना वाहन के रहे अजय भट्ट इस चुनाव में तीन वाहनों के मालिक हो गए हैं। उनकी पत्नी की अचल संपत्ति में करीब आठ गुना इजाफा हुआ है।

वर्ष 2019 के चुनाव में दिए गए शपथपत्र में अजय भट्ट की चल संपत्ति 69,98,358.89 रुपये थी, जो पांच साल में बढ़कर 98,05,377 रुपये हो गई है। इसके अलावा पिछले चुनाव में अचल संपत्ति 15,39,800 रुपये थी, जो अब 26,39,800 रुपये हो गई है।

Advertisement
दरअसल वर्ष 2019 में अजय भट्ट को पहाड़ से उतारकर तराई-भाबर की सीट का प्रत्याशी बनाया गया था। उस समय उनके पास प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व भी था। उनके सामने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बड़ी चुनौती थे लेकिन भट्ट ने हरीश रावत को तीन लाख 39 हजार 96 वोटों से हराकर जीत दर्ज कर कीर्तिमान बनाया था।  इस बंपर जीत की बदौलत ही उन्हें रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री बनाया गया था।

पिछले चुनाव में दिए गए शपथपत्र में उनके पास सोना 94.8 ग्राम था और चांदी 2.8 किलोग्राम थी। इस चुनाव में दिए शपथपत्र में उनके पास सोना 104.80 ग्राम और चांदी 2.80 किलोग्राम है। उनके खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं है।

Advertisement
अजय भट्ट (BJP प्रत्याशी)
आयु: 64
पिता का नाम: कमलापति भट्ट
पता: गांधी चौक, सदर बाजार रानीखेत जिला अल्मोड़ा।

संपत्ति का ब्योरा
नकदी: 386000 रुपये
पत्नी के पास नकदी : 90,500 रुपये
वाहन : दो मारुति जिप्सी और एक वोक्सवैगन वर्टस कार, पत्नी के पास : स्विफ्ट डिजायर
सोना: 104.80 ग्राम,  चांदी: 2.80 किलोग्राम
पत्नी के पास सोना: 603.50 ग्राम, चांदी: 1.25 किलोग्राम
कुल चल संपत्ति की कीमत : 98,05,377 रुपये
पत्नी के नाम पर : 10219811 रुपये
कुल अचल संपत्ति: 2639800 रुपये
पत्नी के नाम : 2,60,50,000 रुपये।
बैंक ऋण व देय-पत्नी पर: 1905347 रुपये

अपराध: शून्य
शिक्षा: विधि स्नातक
Advertisement

Related posts

नगर निगम ऋषिकेश के अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत 6 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन।

khabaruttrakhand

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सगंध पौधा केन्द्र (कैप) सेलाकुई देहरादून के माध्यम से मनरेगा कन्वर्जेस के द्वारा ग्राम पंचायत बनाली नरेंद्रनगर में वर्ष वर्ष 2024-25 में 5 हेक्टेयर (250 नाली) भूमि में लेमन ग्रास एवं 40 नाली भूमि में कैफेमा प्रजाति का भंगजीरा की खेती की जा रही।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-पूर्णानन्द खेल मैदान मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल में आयोजित 10 दिवसीय राष्ट्रीय सरस आजीविका मेला-2023 में रविवार तक 06 दिन में एक करोड़ से अधिक की बिक्री,जाने किसे मिल रहा लाभ।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights