Election 2024: BJP प्रत्याशी अजय भट्ट की चल और अचल संपत्ति में पांच साल में इजाफा हुआ है। उनकी चल संपत्ति 28 लाख और अचल संपत्ति 11 लाख रुपये बढ़ गई है। पिछले चुनाव में बिना वाहन के रहे अजय भट्ट इस चुनाव में तीन वाहनों के मालिक हो गए हैं। उनकी पत्नी की अचल संपत्ति में करीब आठ गुना इजाफा हुआ है।
वर्ष 2019 के चुनाव में दिए गए शपथपत्र में अजय भट्ट की चल संपत्ति 69,98,358.89 रुपये थी, जो पांच साल में बढ़कर 98,05,377 रुपये हो गई है। इसके अलावा पिछले चुनाव में अचल संपत्ति 15,39,800 रुपये थी, जो अब 26,39,800 रुपये हो गई है।
Advertisement
Advertisement