khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवर

घनसाली एव चमियाला क्षेत्रान्तर्गत होटलों एवं ढाबों का औचक निरीक्षण कर घरेलू सिलेण्डरों के अवैध रूप से प्रयुक्त पाये जाने पर 10 प्रतिष्ठानों का चालान कर कुल 24 हजार रूपये की धनराशि की गई वसूल।

जिला पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम द्वारा घनसाली एव चमियाला क्षेत्रान्तर्गत होटलों एवं ढाबों का औचक निरीक्षण कर घरेलू सिलेण्डरों के अवैध रूप से प्रयुक्त पाये जाने पर 10 प्रतिष्ठानों का चालान कर कुल 24 हजार रूपये की धनराशि वसूल की गई।

क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी घनसाली ने बताया कि सोमवार को घनसाली एव चमियाला क्षेत्रान्तर्गत होटलों एवं ढाबों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय घरेलू गैस सिलेण्डरों का होटल, रैस्टोरेन्ट व ढाबों में अवैध रूप से प्रयुक्त होना पाये जाने पर 10 प्रतिष्ठानों को चेतावनी देते हुए नगद जुर्माना लगाया गया।

Advertisement

बताया गया कि इसके तहत आठ दुकनदारों पर दो-दो हजार का तथा दो दुकानदारों पर चार-चार हजार का जुर्माना वसूला गया।

वहीं बइस दौरान कुल 24 हजार रूपये का चालान की धनराशि वसूल की गई।

Advertisement

इसके साथ ही सुनहरीगाड/मन्दार के साथ होटलों एवं ढाबों का औचक निरीक्षण किया गया।

इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक अमित भण्डारी, रामेश्वरी, धीरेन्द्र पेटवाल मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

ब्रेकिंगः-तबियत बिगड़ने की वजह से केदारनाथ धाम से 3 तीर्थयात्रियों को उपचार के लिए पहुँचाया गया एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। जारी हुआ हेल्थ बुलेटिन।

khabaruttrakhand

बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव की जीत पर कांग्रेसजनों ने जिला मुख्यालय नई टिहरी में मिस्ठान वितरण के साथ की आतिशबाजी।डबल इंजन की सरकार के गाल पर बताया तमाचा।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-19 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामदगी के साथ 1 अभियुक्त की गिरफ्तारी

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights