जिला पूर्ति विभाग की संयुक्त टीम द्वारा घनसाली एव चमियाला क्षेत्रान्तर्गत होटलों एवं ढाबों का औचक निरीक्षण कर घरेलू सिलेण्डरों के अवैध रूप से प्रयुक्त पाये जाने पर 10 प्रतिष्ठानों का चालान कर कुल 24 हजार रूपये की धनराशि वसूल की गई।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी घनसाली ने बताया कि सोमवार को घनसाली एव चमियाला क्षेत्रान्तर्गत होटलों एवं ढाबों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय घरेलू गैस सिलेण्डरों का होटल, रैस्टोरेन्ट व ढाबों में अवैध रूप से प्रयुक्त होना पाये जाने पर 10 प्रतिष्ठानों को चेतावनी देते हुए नगद जुर्माना लगाया गया।
बताया गया कि इसके तहत आठ दुकनदारों पर दो-दो हजार का तथा दो दुकानदारों पर चार-चार हजार का जुर्माना वसूला गया।
वहीं बइस दौरान कुल 24 हजार रूपये का चालान की धनराशि वसूल की गई।
इसके साथ ही सुनहरीगाड/मन्दार के साथ होटलों एवं ढाबों का औचक निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर पूर्ति निरीक्षक अमित भण्डारी, रामेश्वरी, धीरेन्द्र पेटवाल मौजूद रहे।