khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीविशेष कवरस्टोरी

दूर दृष्टि और सामंतसाही के विरोधी रहे दिवंगत भूदेव लखेड़ा , 99वीं जन्म जयंती पर कांग्रेसजनों ने किया भावपूर्ण स्मरण।

*दूर दृष्टि और सामंतसाही के विरोधी रहे दिवंगत भूदेव लखेड़ा :- राकेश राणा*

*99वीं जन्म जयंती पर कांग्रेसजनों ने किया भावपूर्ण स्मरण*

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, टिहरी जिला पंचायत के भूतपूर्व अध्यक्ष, पंचायतों के पुरोधा , दिवंगत *श्रद्धेय भूदेव लखेड़ा जी* की 99वीं जन्मजयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय नई टिहरी में कांग्रेसजनों द्वारा उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें भावपूर्ण स्मरण किया

जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा और उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट ने कहा कि स्वर्गीय लाखेड़ा जी 22 वर्ष की अवस्था में प्रजामंडल में शामिल हो गए थे और सामंतसाही के विरुद्ध आंदोलन रत रहे स्वर्गीय लाखेड़ा जी हमेशा सादगी के साथ रहे और उनका पहनावा जीवन भर खादी के वस्त्र रहे वे राजशाही के आंदोलन में सक्रिय रूप से सकलाना और कीर्तनकार क्षेत्र में संघर्षत्र रहे क्योंकि टिहरी में राजा की पुलिस आंदोलन कारियों का दमन करती थी इसलिए राजा की पुलिस आंदोलन कार्यों को पकड़ने के लिए टिहरी और कीर्तनगर जाती थी और आंदोलनकारी वहां से श्रीनगर या देहरादून की ओर चले जाते थे।

महिला कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशा रावत, ममता उनियाल ,मीना साह ने कहा कि दिवंगत लखेड़ा जी ने जन्म क्रांति के साथ-साथ जनपद के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और जनमानस को समाज सेवा के कई उदाहरण पेश किये ।

उपरोक्त कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा राज्य आंदोलनकारी मंच के अध्यक्ष ज्योति प्रसाद भट्ट महिला कांग्रेसी जिला अध्यक्ष आशा रावत बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष ममता उनियाल जिला उपाध्यक्ष मीना शाह अनीता रावत युवा कांग्रेस के अध्यक्ष नवीन सेमवाल, कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष बलवीर सिंह कोहली आदि उपस्थित थे।

Related posts

ब्रेकिंग:दिनेश लाल का धनीलाल शाह को समर्थन, धनीलाल ने घनसाली में अबतक के कार्यकाल पर उठाये गंभीर सवाल।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के तत्वावधान में संस्थान द्वारा होने वाली विशाल स्वस्थ जीवन शैली साईकिल रैली का आयोजन । फैकल्टी सदस्यों, चिकित्सकों व छात्र छात्राओं ने बढ़चढ़कर किया प्रतिभाग।

khabaruttrakhand

Uttarakhand के मुख्यमंत्री Dhami ने PRD सैनिकों के लिए मानदेय और भत्ते बढ़ाए, उपहार के रूप में दो मुफ्त वर्दी दी।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights