khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवरस्टोरी

मुख्यमंत्री के निर्देश पर टिहरी प्रशासन की सख्ती : अवैध निर्माण सील” “प्राकृतिक जलस्रोतों के किनारे निर्माण पर रोक, टिहरी में हुई कड़ी कार्रवाई।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर टिहरी प्रशासन की सख्ती : अवैध निर्माण सील”

“प्राकृतिक जलस्रोतों के किनारे निर्माण पर रोक, टिहरी में हुई कड़ी कार्रवाई”

“जान–माल की सुरक्षा के दृष्टिगत अवैध निर्माणों पर लगी रोक”

“मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर टिहरी में अवैध निर्माण पर शिकंजा”

उत्तराखंड में नदी–नालों एवं प्राकृतिक जलस्रोतों के किनारे अवैध निर्माण कार्यों पर रोक लगाने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल द्वारा आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के अनुपालन में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की टीम द्वारा विकासखण्ड नरेंद्रनगर स्थित तपोवन में 04 निर्माणों को सील किया गया।

सील किए गए निर्माण कार्य में वरुण कुमार बांगा, आरती पंवार, दुर्गेश, जंयत कुमार मलिक के निर्माण शामिल है। ये सभी निर्माण कार्य नाले के किनारे किए जा रहे थे, जिससे भविष्य में भारी जान–माल की हानि की संभावना को देखते हुए सीलिंग की कार्रवाई की गई।

जिलाधिकारी टिहरी ने कहा कि आपदा के दृष्टिगत आगे भी जिला प्रशासन द्वारा ऐसी कार्यवाही सतत रूप से की जाती रहेगी।

इस कार्यवाही के दौरान सहायक अभियंता पंकज पाठक, कनिष्ठ अभियंता विपिन कोठारी, रघुवीर सिंह, उमंग नौटियाल, सुपरवाइजर, पी.आर.डी. गार्ड एवं पुलिस बल मौजूद रहे।

 

Related posts

जिलाधिकारी हुए सख्त: पैदल मार्ग पर घोड़े-खच्चरों एवं डंडी-कंडी के संचालन में अनियमितता व अव्यवस्था पैदा करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के दिए निर्देश।

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग:-उत्तराखंड व समीपवर्ती क्षेत्रों के विकलांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से एम्स ऋषिकेश के भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग के तत्वावधान में शिविर का आयोजन

khabaruttrakhand

ब्रेकिंग्:-विद्यालय के नए भवन में आते छात्राएं करने लगी अजीब हरकतें।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights