13 साल से फरार 1000 रुपये का ईनामी मफरूर गिरफ्तार।
विगत 13 वर्षो से फरार ईनामी अपराधी मफरुर रियाजुद्दीन पुत्र रमजानी निवासी सुभाषनगर नई मण्डी सरफर कालोनी के पास तहसील मुज्जफरनगर, जनपद मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश मु0अ0सं0 03/2011 धारा 25/4 आर्मस अधि0 NBW वाद संख्या 311/2011 मा0न्यायालय प्रथम श्रेणी टिहरी गढवाल में लगातार फरार चल रहा था।
जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा कई बार दबिश दी गई, लेकिन अभियुक्त गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार छिपता रहा।
मा0न्यायालय प्रथम श्रेणी/जे0एम0,टिहरी गढवाल द्वारा अभि0 रियाजुद्दीन उपरोक्त को दिनांक 18/01/2014 को मफरूर घोषित किया गया।
जिस पर आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढवाल द्वारा अभि0 रियाजुद्दीन उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु 1,000/-रूपये का ईनाम घोषित किया गया।
श्री आयुष अग्रवाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जनपद टिहरी के आदेशानुसार वांछित एवं ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी महोदय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष देवप्रयाग व एसओजी प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम द्वारा अभि0 रियाजुद्दीन उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु लगातार गहन पतारसी सुरागरसी की गयी।
दिनांक 14/15-09-2024 को गठित पुलिस टीम द्वारा अभि0/मफरूर रियाजुद्दीन पुत्र रमजानी निवासी सुभाषनगर नई मण्डी सरफर कालोनी के पास तहसील मुज्जफरनगर, जनपद मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश उम्र 59 वर्ष* को उसके घर मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को मा0न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस टीमः-
1- श्री नदीम अहतर प्रभारी निरीक्षक एसओजी
2 महिपाल सिंह रावत, थानाध्यक्ष देवप्रयाग।
3- si राजेंद्र रावत सीआइयू
4 si दर्शन काला सीआईयू ।
5- हे0 का0 विकास सैनी सीआईयू।
6- अपर उप निरीक्षक महेंद्र सिंह राणा
7- कांस्टेबल पवन रावत।
8- का o विपुल।