khabaruttrakhand
आकस्मिक समाचारउत्तराखंडटिहरी गढ़वालदिन की कहानीप्रभावशाली व्यतिराजनीतिकराष्ट्रीयविशेष कवर

जनपद के विभिन्न डाकघरों में 08 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित किये जायेंगे पेंशनर जागरूकता शिविर।

जनपद के विभिन्न डाकघरों में 08 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2024 तक आयोजित किये जायेंगे पेंशनर जागरूकता शिविर।

वरिष्ठ कोषाधिकारी एम.के. पाण्डेय ने बताया कि शासनादेश के अनुसार पोस्टमैन के माध्यम से राज्य के पेंशनर वार्षिक सत्यापन हेतु अपना जीवन प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा किये जाने की व्यवस्था की गयी है।

जनजागरूकता की कमी के कारण इस सुविधा का लाभ पेंशनरों द्वारा नहीं लिया जा पा रहा है।

कोषागार नई टिहरी के सुझाव पर डाक विभाग द्वारा पेंशनरों की सुविधा हेतु विभिन्न डाक घरों में दिनांक 08 नवम्बर से 07 दिसम्बर, 2024 तक पेंशनर जागरुकता शिविर आयोजित किये जायेंगें।

एसटीओ ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार 08 नवम्बर, 2024 को रजाखेत पोस्ट ऑफिस में पेंशनर जागरुकता शिविर आहूत किया जायेगा।
इसी प्रकार 11 नवम्बर को जामनीखाल पोस्ट ऑफिस, 13 नवम्बर को धारकोट धारमंडल, 16 नवम्बर को चमियाला, 18 नवम्बर को हिंडोलाखाल, 22 नवम्बर को भवान, 25 नवम्बर को बडियारगढ़, 29 नवम्बर को फकोट, 03 दिसम्बर को लम्बगांव, 04 दिसम्बर को सिल्काखाल तथा 07 दिसम्बर, 2024 को पोस्ट ऑफिस कमान्द में पेंशनर जागरूकता शिविर आयोजित किया जायेगा।
वहीं उन्होंने पेंशनरों से उक्त तिथियों में अपने निकटतम शिविर में पहुँच कर इस प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करने की अपील की है।

Related posts

जनपद टिहरी गढ़वाल के ग्रामीण एवं स्थानीय निकायों में इस सर्वेक्षण के सम्बन्ध में नगर पालिका सभागार नई टिहरी, बौराडी में माननीय अध्यक्ष एकल सदस्यीय समर्पित आयोग न्यायमूर्ति (भूतपूर्व) बी.एस. वर्मा की अध्यक्षता में जनसुवाई/बैठक आयोजित।

khabaruttrakhand

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगामी 27 फरवरी को हर्षिल-मुखवा में शीतकालीन यात्रा का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित।

khabaruttrakhand

मरीजों, तीमारदारों, स्टाफ ने ली नशामुक्त भारत की प्रतिज्ञा संस्थान परिसर में पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संवर्धन का संकल्प।

khabaruttrakhand

Leave a Comment

Verified by MonsterInsights